Mirzapur में किसने ठुकराया मुन्ना भैया का Role
Aug 29, 2024, 17:59 IST
'मिर्जापुर' वेब सीरीज को लोगो ने खूब पसंद किया है, इसके तीसरे सीजन में सभी ने मुन्ना भैया को बहुत मिस किया था जसिकी जिसकी वजह से मिर्ज़ापुर 3 ज्यादा अच्छी नहीं चली । ये किरदार दिव्येंदु शर्मा ने पहले और दूसरे सीजन में निभाया था। क्या आपको ये पता है कि ये किरदार पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुआ था,
लेकिन उन्होंने पंकज त्रिपाठी के कारण इसे ठुकरा दिया था। हम बात कर रहे हैं टीवी और वेब सीरीज के दमदार एक्टर Amit Sial की। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में पहले मुन्ना भैया का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ़ मना कर दिया था । और इस series में अमित ने राम शरण मौर्य का किरदार निभाया है, जोकि एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है।