Bigg Boss 18 के घर से कौन होगा इस Week बाहर

 
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से इस हफ्ते कौन बेघर होगा  ये जानने के लिए हर कोई excited है, इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल मिला था और कुल मिलाकर पांच contestent के गले पर एविक्शन की तलवार लटक रही है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए contestent में विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल है।
अब देखना ये है की वो कौन सा contestant होगा जो इस हफ्ते शो से बहार हो जाएगा पब्लिक के जवाब के बाद ये  काफी हद तक साफ है कि इस हफ्ते कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें share करने वाले एक प्लेटफॉर्म ने नॉमिनेटेड contestent का नाम देते हुए वोटिंग करवाई थी और पूछा था कि उनके मुताबिक इस हफ्ते किस खिलाड़ी को बाहर होना चाहिए। इसमें सबसे ज्यादा वोट मुस्कान बामने के खिलाफ आए हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में उनका सफर खत्म हो जाएगा।