Avinash पर क्यों भड़की Chahat Pandey की मम्मी

 
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा अपनी लड़ाई को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। चाहत ने सोते हुए अविनाश पर पानी फेंका था तो वहीं एक्टर ने पूरे घर के सामने चाहत की इज्जत उछाली थी. वहीं शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस ने चाहत और अविनाश के लिए पैरेंट-टीचर मीटिंग रखी है.
जिसमें अविनाश की मां और चाहत की मां पहुंची हैं. इस दौरान चाहत की मम्मी अविनाश पर काफी भड़कते हुएं नजर आईं. अविनाश की मां ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा, "क्या सिर्फ लड़कियों की ही इज्जत होती है, लड़कों की नहीं होती?" इसके बाद चाहत पांडे ने एक ऐसा comment किया की जिससे अविनाश नाराज हो गए और उन्होंने उनसे कहा, "तमीज़ में रहो," इसके बाद चाहत की मां अविनाश पर भड़क गईं और बोलीं, “अविनाश ये तमीज मत सिखाओ. पूरे इंडिया ने देखा कि आप कितने संस्कारी हैं.”