Paparazzi पर क्यों भड़के Ranbir Kapoor
Oct 28, 2024, 14:10 IST
णबीर कपूर बीती रात अपनी सास और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदन के बर्थडे डिनर पर दिखाई दिए थे . डिनर से लौटते हुए जहां आलिया आसपास मौजूद फैंस से मुस्कुराकर मिलीं, तो वहीं रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया कि वे ट्रोल हो गए. रणबीर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी को धक्का देते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर अपनी वाइफ आलिया के साथ अपनी कार की तरफ आते हैं. जैसे ही आलिया कार में बैठती हैं, रणबीर उनकी गाड़ी की तरफ खड़े पैपराजी का हाथ पकड़कर उन्हें दूसरी तरफ कर देते हैं. एक्टर की इस हरकत पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- 'आलिया पहले ही कार में बैठ चुकी थी, उस लड़के को खींचने और धक्का देने की कोई वजह नहीं थी.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'देखो रणबीर ने उस आदमी को कैसे खींचा, रणबीर को शर्म आनी चाहिए.'