क्यों बदले Smriti Irani के तेवर
Jul 25, 2025, 15:45 IST
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार ने अमेठी से उनके खिलाफ लड़ने से इनकार कर दिया। स्मृति ने कहा, 'अगर वो मैदान में ही नहीं उतरे, तो मैं क्या कहूँ? मैं उनका पीछा तो नहीं कर सकती!'"2019 में स्मृति ने राहुल को अमेठी में हराया था
, लेकिन 2024 में राहुल ने वायनाड चुना। स्मृति का कहना है कि राहुल ने अनुकूल Demographics के चलते वायनाड को प्राथमिकता दी।"स्मृति ने ये भी कहा, 'अगर राहुल 2024 में अमेठी से लड़ते, तो मैं उन्हें फिर हरा देती!' लेकिन क्या स्मृति का ये नरम रुख उनकी नई रणनीति का हिस्सा है? तो क्या आपको लगता है स्मृति और राहुल की ये सियासी जंग फिर होगी?
