सपने में बार-बार क्यों दिखते हैं सोने-चांदी के आभूषण 

 
अक्सर लोग सोते समय कुछ ना कुछ सपना जरूर देखते हैं. कभी कोई डरावने सपने आ जाते हैं. कभी अच्छे सपने आते हैं. वह सपना मनुष्य को कुछ ना कुछ संकेत अवश्य करता है. वहीं अगर सोते समय आपके सपने में सोना, चांदी, जैसे आभूषण दिखे तो इसका खास मतलब होता है.
 जैसे की अगर आपके जीवन में बार-बार स्वर्ण या चांदी के आभूषण दिखाई पड़ रहे हों तो समझ जाइए आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. क्योंकि स्वर्ण का स्वप्न मे देखना अच्छा नहीं होता है.  यानी कि आप किसी बड़े खर्चे मे पड़ सकते हैं. आपका धन व्यर्थ में खर्चा हो सकता है. घर मे चोरी हो सकती है. व्यापार मे नुकसान हो सकता है. आपको कर्ज लेने पड़ सकते हैं. जीवन मे निराशा आ सकती है. और इस प्रकार के सपने देखने पर सतर्क हो जाना चाहिए और धन खर्च पर संयम रखना चाहिए.

Share this story