Anant Ambani का साफा क्यों है बेहद खास

 
क्या आप जानते हैं कि शादी वाले दिन अनंत ने जो साफा बांधा था, उसपर लगी कलगी को खुद नीता अंबानी ने डिजाइन किया था? जी हां, फैशन में एक से बढ़कर एक लुक अपनाने वाली मां नीता अंबानी अपने बेटे के इस स्पेशल दिन को खास बनाने में पीछे कहां रहने वाली थीं। आइए जानें आखिर क्यों खास है ये  साफा।
खास बात है कि इस सरपेच वाले साफे में गोल्डन एम्बेलिश्ड बॉर्डर और दो बड़े सॉलिटेयर डायमंड समेत छोटे-छोटे हीरे और एक पंख लगा था, जो कि अनंत के लुक को रॉयल टच देने का काम कर रहा था।