योगी सरकार पर क्यों भड़के ओवैसी

 
ओवैसी ने कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार  को कहा कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय चलाने वाले दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों से पैंट उतारने को कहा जा रहा है.
ओवैसी ने सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के अंतरिम आदेश का पालन क्यों नहीं कर रही है, जिसने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर उनके नाम और नंबर डिस्प्ले करने के फैसले पर रोक लगा दी थी. योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, "मुजफ्फरनगर बाईपास के पास कई होटल हैं. ये होटल सालों से हैं. क्या 10 साल पहले यहां कांवड़ यात्रा नहीं होती थी? कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होती थी. ये सब अब क्यों हो रहा है? अब वो होटल वालों से आधार कार्ड मांग रहे हैं. वो  दुकानदारों की पैंट उतरवा रहे हैं