महिलाओं में क्यों बढ़ रहा है Cervical Cancer का खतरा? जानिए Dr Sudeep Vijay Kumar garg से
Updated: Feb 3, 2024, 13:31 IST
Cervical Cancer :सर्वाइकल कैंसर होने के कारणों जो महिलाएं तीन से ज्यादा बच्चों को जल्द जन्म दे चुकी हैं, उनमें Cervical Cancer होने की आशंका ज्यादा होती है... इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध बनाने के चलते यह संक्रमण सबसे ज्यादा फैलता है और सर्वाइकल कैंसर की यह मुख्य वजह भी है
सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की... सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती दौर में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे यह गंभीर होने लगता है, इसके लक्षण दिखने लगते हैं... पैर में सूजन होना, संभोग के दौरान दर्द महसूस होना, अनियमित पीरियड आना, ज्यादा रक्तस्राव होना, यूरिन के दौरान परेशानी होने के साथ साथ भूख में कमी, थकान होना या हड्डियों में लगातार दर्द बने रहना भी इसके प्रमुख लक्षण हैं... तो हम आपको यही राय देंगे कि अगर आपको इन लक्षणों में से कुछ भी महसूस होता है तो आप बिना लापरवाही करे फौरन अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें