Thousand की जगह K क्यों 

 
आपने  इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर views, like एंड कमेंट के पास एक english alphabet जरूर देखा होगा जो किसी भी पोस्ट के views, share और comments के टोटल number को represent करता है, M का use मिलियन और B का use billion represent करने के लिए किया जाता है, फिर thousand को k से क्यों represent करते  है, ये जानने के लिए हमें  कुछ इतिहास के panne पलटने होंगे  दरअसल कई पश्चिमी देश ग्रीक, रोमन की  संस्कृति से काफी influence  थे. हजार के लिए 'K' alphabet  का use भी  रोमन संस्कृति से ही आता है. ग्रीक में 'चिलिओई' (CHILLOI) का मतलब हजार होता है. वहीं से ये शब्द आया.
इसके अलावा बाइबल में भी K शब्द का इस्तेमाल हज़ार के लिए हुआ है.फ्रांस के लोगों ने ग्रीक शब्द CHILLOI को छोटा करके किलो कर दिया. उसके बाद किलोमीटर, किलोग्राम आदि का अनुमान लगाया गया. क्यूकि किलोग्राम  में 1000 ग्राम होते है, इसलिए हज़ार का sign K बन गया

Share this story