घर में क्यों न लगाएं केले और शमी के पेड़

 
पूजा में इस्तेमाल होने वाले केले और शमी के पेड़ को घर में नहीं लगाना चाहिए। एक कथा के अनुसार भगवान् विष्णु ने माँ लक्ष्मी की बहन दरिद्रता को वरदान दिया था जिसके बाद से वो केले के पेड़ में वास करती है। वहीं शमी के पेड़ पर शनि देव की नजर रहती है
। जिस भी घर में शनि देव का पौधा होता है, उस घर में हमेशा परिवार वालों के बीच लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है और आर्थिक तरक्की भी रूक जाती है। यही वजह है की केले और शमी के पेड़ की पूजा तो कर सकते हैं पर घर में लगाना अशुभ माना जाता है।