सावन में क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल
Aug 8, 2024, 11:24 IST
सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस महीने में कई धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. इन्हीं में से एक मान्यता है कि सावन के महीने में बाल और दाढ़ी कटवाने से घर में क्लेश होता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं और आपको इसका रीज़न नहीं पता तो आपको बता दूँ की कि सावन का पूरा महीना शिव भक्ति का महीना है. माना जाता है कि इस महीने में शरीर की शुद्धि और मानसिक शांति के लिए बाहरी शृंगार से बचना चाहिए. बाल और दाढ़ी कटवाने को शारीरिक शृंगार का हिस्सा माना जाता है, इसलिए सावन में इसे टालने की सलाह दी जाती है. वहीँ अगर इसके साइंटिफिक रीज़न की बात करें तो बात दूँ की
सावन के महीने में बारिश बहुत ज्यादा होती है और इसके चलते इस महीने में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में लोहे के औजारों से बाल और दाढ़ी कटवाने से कट सकता है और बारिश के चलते उसमें जल्द ही इंफेक्शन हो जाता है.साथ ही आपको बता दें की ये एक प्राचीन मान्यता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है. हालांकि, कई लोग इस परंपरा का पालन करते हैं और इसे आस्था और विश्वास का हिस्सा मानते हैं.