खाने के बाद थाली में क्यों नहीं धोने चाहिए हाथ

 
क्सर कहा जाता है कि जिस थाली में आप खाना खाते हैं उसमें कभी भी हाथ नहीं धोने चाहिए। और ये सारी बातें सिर्फ यूँ ही नहीं बोली जाती, ज्योतिष में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका हमारे जीवन में कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। जैसे की दिनभर की थकान और आलस की वजह से लोग खाने की थाली में ही हाथ धो लेते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है की ये आलस आपके जीवन में कंगाली ला सकता है. जी हाँ, वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिलकुल गलत माना जाता है, क्यूंकि खाना खाने के बाद उसी थाली में हाथ धोने से माता अन्नापूर्णा नाराज होती हैं।  वहीं, माता लक्ष्मी भी आपके घर में निवास नहीं करती। इसके साथ ही हमें कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए, कभी भी एक साथ थाली में तीन रोटी नहीं रखनी चाहिए , थाली को अच्छे से साफ़ करके ही खाना परोसे। और गलती से भी थाली में खाना न छोड़े। पुराणों के अनुसार अन्न का अपमान करने को बड़ा पाप माना गया है।

Share this story