क्या भूल भुलैया 3 में नजर आने वाले हैं अक्षय कुमार

 
स्त्री 2' के बाद अब लोग 'भूल भुलैया 3' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अगस्त के एंड में इस फिल्म का टीजर आएगा और ये फिल्म दिवाली के मौके पर theatre  में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा  रहा है

कि 'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार का भी कैमियो होने वाला है क्योंकि 'भूल भुलैया 1' में विद्या बालन के साथ वो  भी लीड रोल में थे। लेकिन, सवाल ये  उठता है कि क्या है ये रिपोर्ट्स सही हैं?  जब से अक्षय कुमार के 'भूल भुलैया 3' में कैमियो करने की रिपोर्ट सामने आई है तब से फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं।

उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस रिपोर्ट पर भरोसा करके खुश हो जाएं या नहीं।एक channel ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया और उनसे ही इस सवाल का जवाब पूछ लिया। अक्षय ने clear  किया है कि वो  'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं। ये  फेक न्यूज है।"

Share this story