क्या अब बाबूराव का Role करेंगे पंकज त्रिपाठी

 
हेरा फेरी 3’ में से जब से बाबु भईया यानी परेस रावल के एक्जिट होने की खबर सामने आई है, तभी से लोग इस फिल्म को लेकर काफी निराश हैं. 25 साल पहले इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फिल्म के कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गए थे. जब फैंस को पता चला कि इस साल फिल्म का तीसरा पार्ट शुरू होने वाला है, तो लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी.
लेकिन, अब कुछ लोग या तो फिल्म बनाने से मना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग परेश रावल की रिप्लेस्टमेंट के लिए पंकज त्रिपाठी को बता रहे  है. हाल ही में एक्टर ने भी फैंस की इस इच्छा पर खुलकर बात की है. अब जब परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी है, तो लोगों ने मेकर्स को ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू राव के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी का नाम सजेस्ट किया है. हालांकि, इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने इससे इनकार कर दिया है.