Bhumi Pednekar की Dress देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 
Bollywood actress Bhumi Pednekar 27 September को एक award function में पहुंची थी ,भूमि के एंट्री मारते  ही लोग उनकी dress को देख कर  शौक रह गए और उनकी नज़रे उनकी dress  पर ही टिकी रह गयी आप को बता दे भूमि ने white ethnic dress carry करि थी इस dress  का blouse देख आप भी हैरान रह जायेंगे उनका blouse transparent plastic से बना हुआ था
जिसमे जोनो तरफ सांप बने हुए थे ये video social media पर खूब viral हो रहा है भूमि का ये लुक trolling का शिकार हो गया इस पर कमेंट कर नेटिजन्स उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी से इंस्पायर ड्रेस है क्या?एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि इनसे अच्छा तो उर्फी का ड्रेसिंग सेंस अच्छा है। एक ने कहा, 'बुलेट प्रूफ नागिन।एक ने लिखा, 'हे प्रभु हे हरी कृष्ण जगनाथम प्रेमानंदी ये क्या पहना।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Share this story