Youtuber ज्योति है पाकिस्तान की Agent
May 21, 2025, 15:27 IST
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संपर्क और india की sensitive information share करने के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को arrest किया गया है। शनिवार को उसे judicial magistrate की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिली है। अब उसे 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
security agencies को ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार कमलजीत ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान ज्योति का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में इन डिवाइसों से ये संकेत मिले हैं कि वो पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रही थी। बरामद डाटा की फोरेंसिक जांच जारी है और कई अहम सुराग मिले हैं।