बाहर आकर Zeeshan Qadri का ब्लास्ट अमाल मलिक को कहा धोखेबाज, कुनिका को झूठी औरत

 
अमाल मलिक को बताया धोखेबाज' तो मुंह पर बोलता ना, इतनी आजादी तो दी थी मैंने उसे। उसने मुँह पर बोला? इसे ही धोखा कहते हैं, यह तकलीफ देता है।
" जीशान ने कहा कि वह अमाल को छोटे भाई की तरह देख रहे थे, इसलिए जो कुछ खोया वो उन्होंने (अमाल ने) खोया है, मैंने कुछ नहीं खोया। जवाब दें, हर दिन इनाम पाएं!