अनंत अंबानी को क्या बीमारी है | Anant Ambani Ko Motapa Kyu Hai In Hindi

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ता है | Kya Anant Ambani Ka Motapa Badhta Hai?

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ता है

Anant Ambani Disease

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ रहा है?

Anant Ambani Health Condition

देश के सबसे अमीर शख्स बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन खत्म हो चुका है... 1 मार्च से 3 मार्च तक यह फंक्शन गुजरात के जामनगर शहर में चला... दुनिया भर से कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इस प्री वेडिंग फंक्शन में शरीक हुए... इस फंक्शन की फोटोज़ और वीडियोज़ मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं... कुछ लोग जहां इस फंक्शन के बेहतरीन साजो-सजावट और इंतज़ामात को निहारते रहे... वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी नज़र अनंत अंबानी के बढ़ते हुए वज़न पर भी पड़ी... सोशल मीडिया पर तो कुछ लोगों के ऐसे कमेंट्स भी दिखाई दिए हैं जिनमें अनंत अंबानी के ओवरवेट का मज़ाक़ भी बनाया जा रहा है... लिहाज़ा, हम ऐसे लोगों को बताना चाहेंगे कि जिस चीज़ का वह मज़ाक बना रहे हैं वो दरअसल एक गंभीर बीमारी है जिसका शिकार कोई भी हो सकता है... तो चलिए अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि अनंत अंबानी को आखिर वह कौन सी ख़ास किस्म की बीमारी है जिसके चलते उनका वजन घटता बढ़ता रहता है...

वो कौन सी बीमारी है जिसके चलते घटता-बढ़ता रहता है Anant Ambani का वज़न?

साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के दौरान अनंत अंबानी की तस्वीरें काफी वायरल हुईं थीं... इन तस्वीरों में अनंत अंबानी साफ तौर पर मोटापे के शिकार दिखाई दे रहे थे... रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी का वजन 208 किलो था... जो सामान्य मोटापे के वजन से कई गुना ज्यादा था...  लेकिन फिर साल 2016 में जिओ की लांचिंग के दौरान लोगों ने अनंत अंबानी का ऐसा Transformation देखा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ... क्योंकि अनंत अंबानी बिल्कुल स्लिम फिट नजर आ रहे थे... किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि महज़ 3 सालों में ही कोई अपना इतना वजन कम कर सकता है... इस weight loss journey में अनंत अंबानी की मदद की फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना ने... विनोद चन्ना ने ही intensive diet और workout से अनंत अंबानी को केवल 18 महीनों में 108 किलो वजन कम करने में मदद की थी... आपको बता दें कि विनोद चन्ना इंडिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाले और popular celebrity fitness trainer में से एक हैं... खैर, साल 2023 में जब अनंत अंबानी की राधिका मरचेंट से सगाई की तस्वीरें वायरल हुईं तो अनंत अंबानी की वो slim fit personality फिर से गायब हो गई... उनका वजन पहले की तरह 200 किलो के पार पहुंच गया... और अब प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों में भी अनंत अंबानी ओवरवेट नजर आ रहे हैं... इसके बाद लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर अनंत अंबानी को वह कौन सी बीमारी है जिसके चलते उनका वजन कम ज्यादा होता रहता है... लोगों के इस सवाल का जवाब देती हैं उनकी मां नीता अंबानी...

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ता है

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ता है?

एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि अनंत को अस्थमा की बीमारी से ग्रसित थे... इसके इलाज के लिए उनको steroids दिए जाते थे... इन steroids की वजह से अनंत का weight gain होना शुरू हो गया...  चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर स्टेरॉयड लेने से वजन इतनी तेजी से क्यों बढ़ जाता है... डॉक्टर बताते हैं कि स्टेरॉयड शरीर में fat storage को बढ़ा देता है... इससे metabolism भी खराब होता है... बॉडी में water balance बिगड़ता है... व्यक्ति को और तेजी से भूख और प्यास लगने लगती है... इस situation में वो ज्यादा भोजन भी करने लगता है... इससे शरीर में चर्बी बढ़ने लगती है... आमतौर पर जिन लोगों को अस्थमा, auto immune disease और कई प्रकार के nuerological disorder होने पर जो दवाएं दी जाती है उनमें स्टेरॉयड होता है... इसकी वजह से ही वजन बढ़ना समेत कई तरह की बीमारियां होती हैं... ये लीवर को भी काफी नुकसान पहुंचाता है... कुछ लोगों को नींद न आने की समस्या भी हो जाती है, जिससे lifestyle खराब हो जाता है और वजन बढ़ने लगता है... हो सकता है कि आपके मन में यह सवाल आ रहा हो कि जब Steroids इतनी खतरनाक होते हैं तो अनंत अंबानी ने इनका सेवन किया ही क्यों... तो यह जान लीजिए कि अस्थमा पीड़ितों का अस्थमा control रखने के लिए steroids inhalers दिए जाते हैं... अस्थमा के मरीजों को inhaler तब तक लेना बंद नहीं करना चाहिए, जब तक कोई medical professional उनसे ऐसा करने को न कहे... steroids inhalers का प्रयोग बंद करने से मरीज को कई तरह की बीमारियों का खतरा हो जाता है...

अनंत अंबानी का वजन क्यों बढ़ता है

यही वजह है की अनंत अंबानी अंबानी को ना चाहते हुए भी Steroids लेना पड़ा जिसके चलते ही उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है... लेकिन अस्थमा के विशेषज्ञों द्वारा अनंत का लगातार इलाज किया जा रहा है... उम्मीद है जल्द ही वह इस बीमारी से मुक्त हो जाएंगे...

Share this story