Powered by myUpchar
राधिका मर्चेंट का बिजनेस क्या है | Anant Ambani Radhika Merchant Wedding
राधिका मर्चेंट के पिता कितने अमीर हैं | Radhika Merchant Ka Luxury Collection Kya Hai?

Radhika Merchant Father
Radhika Merchant Car Collection
Radhika Ke Pita Kya Karte Hain?
अभी हाल ही में हमारे देश में एक बहुत बड़ा सेलिब्रेशन था.. जिसमे देश के बड़े बड़े दिग्गज सितारों समेत विदेशों से भी नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं... और ये फेस्टिवल था अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का, अनंत अम्बानी यानि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे, जिन्होंने अपने प्री वेडिंग में इतनी ग्रैंड पार्टी की जिसमे बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों ने उनके इस फंक्शन में परफॉर्म किया, यानि इस पार्टी में अम्बानी ने पानी की तरह पैसा खर्च किया...
अनंत अंबानी की शादी में कौन शामिल हुआ?
जब से ये इवेंट हुआ है, हर जगह इस इवेंट की चर्चा हो रही है, वैसे तो हमेशा से अम्बानी परिवार अपने महंगे शानोशौकत के लिए जाना जाता है... जिसमे अभी तक लोग नीता अंबानी के एक्सपेंसिव ब्रांड और लक्सरी लाइफ को सुनकर शॉक्ड रहते है... लेकिन अब उनकी होने वाली छोटी बहू यानि राधिका मर्चेंट ने आते ही सारी limelight खुद ले ली.... जी हाँ मतलब अम्बानी परिवार की होने वाली बहू के खर्चे उनकी सास से कहीं बढ़कर हैं... और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के उद्घाटन के समय राधिका अपने होने वाले हस्बैंड अनंत के साथ अपनी मनमोहन मुस्कान के साथ जब लग्जरी कार से उतरीं, तो लोगों की निगाहें राधिका से ज्यादा उनकी कार और उनके ऑउटफिट पर टिक गई.. और ब्लैक आउटफिट में अनंत और राधिका दोनों ही बहुत क्लासी लग रहे थे, लेकिन इस दौरान राधिका मर्चेंट के पर्स ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जिसके बाद राधिका ले luxery बैग की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी, वहीँ रिपोर्ट्स के मुताबिक उस बैग की कीमत 2 करोड़ रूपये बताई गई... और इस बैग में रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सॉलिड सिल्वर और डायमंड जड़े हैं. इसे एक शानदार नाइट पार्टी बैग के तौर पर डिजाइन किया गया है...
राधिका मर्चेंट के पिता कितने अमीर हैं?
और इतना ही नहीं, इसके आवला राधिका ने डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की कलेक्शन लांच पार्टी में सिरकत की..जहाँ राधिका लाइट पिंक ऑउटफिट के साथ एक लाइट पिंक बैग कैरी किया हुआ था... और अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए नेक में एक डाइमंड चोकर कैर्री किया हुआ था, जिसमे वो बहुत ही ग्लैमरेस लग रही थीं... लेकि उन्होंने जो बैग ले रखा था उसकी कीमत 1. 64 करोड़ बताई जा रही है... इसके अलावा राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की जब सगाई हुई थी तो वह अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के साथ 13 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी रोल्स रॉयस कलिनन के साथ दिखी थीं... जिसके बाद ये तो तय हो गया की राधिका के शौक उनकी सास से कम नहीं है..... और नीता अम्बानी के बाद राधिका को अम्बानी परिवार की फैशन इरा कहा जाये, तो गलत नहीं होगा...
और अगर आपको ऐसा लग रहा है की अम्बानी परिवार से जुड़ने के बाद राधिका के शौक इतने बढ़ गए तो ये गलत है, क्यूंकि राधिका इनकोर हेल्थ केयर के c.e.o और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी है... जिनका नाम खुद बिलेनियर में आता है.... तो राधिका के इतने महंगे शौक जायज़ हैं...