भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षा किसके पास है | What Is The Name Of PM Security Group?
भारत का नंबर वन सिक्योरिटी कौन सा है | Modi Aur Ambani Me Kiski Security Bdi Hai?
Who got Z+ security In India?
Ambani Security Category
Narendra Modi Security Guard
भईया एक बात तो साफ है... जलवा हमारे देश में बस गुजरातियों का ही होता है... हैं न? भई मोदी और अंबानी से बड़ा और बेहतर उदाहरण इसका और क्या होगा? मोदी हैं जो देश को संभाले हुए हैं, और अंबानी हैं जो देश की इकोनॉमी को संभाले हुए हैं... तो इसलिए हमारी नजर में दोनों ही राजा हैं... हमारे देश को दोनों की ही बहुत ज्यादा जरूरत है... अब जब यह दोनों गुजराती हमारे देश के लिए इतने अहम हैं तो ज़ाहिर है इनकी सुरक्षा भी बेहद टाइट होती होगी... तो चलिए आज हम, दोनों गुजरातियों को मिलने वाली सिक्योरिटी के बारे में जरा तफ़्सील से बात कर लेते हैं...
किसकी Security ज्यादा Powerfull? Ambani vs Modi Security
सबसे पहले बात करते हैं मोटा भाई की यानी मुकेश अंबानी की सुरक्षा की... लेकिन पहले ज़रा मुझे यह बताइए कि क्या आपको पता है कि देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है? जी हां, मुकेश अंबानी हमारी इकोनॉमी को बहुत आगे लेकर जा रहे हैं... इसीलिए देश के दुश्मनों के साथ ही देश के अंदर छुपे बैठे देशद्रोहियों से मुकेश अंबानी की जान को खतरा रहता है... लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनकी सुरक्षा में हाई लेवल security तैनात हैं और उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता... मुकेश अंबानी को Z+ security मिली हुई है... उनकी सुरक्षा में कमांडो से लेकर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं... विदेशी हथियार से लैस कमांडो मुकेश अंबानी की सुरक्षा करते हैं... अंबानी की security में 10 से ज्यादा nsg commando, मुंबई पुलिस अधिकारी और 58 के करीब CRPF के जवान तैनात रहते हैं...
सीआरपीएफ की प्रक्रिया क्या है?
इन जवानों के पास जर्मनी में तैयार की गई Heckler & Koch MP5 जैसी sub-machine guns रहती हैं... इस खास किस्म की मशीन गन्स की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये एक मिनट में 800 गोलियां दागती है... यानी सामने वाले को संभलने का एक सेकंड भी नहीं मिलेगा और इस तरह से वो बुरी मौत मरेगा... इसके अलावा मुकेश अंबानी ज्यादातर बुलेट प्रूफ कार Mercedes S680 Guard में चलते हैं... रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की इस लग्जरी बुलेटप्रूफ कार की कीमत 10 करोड़ रुपए है... मुकेश अंबानी की नई Mercedes S680 Guard देखने में रेगुलर मॉडल जैसी ही है... लेकिन इसमें VR10 लेवल की Security System का इस्तेमाल किया गया है... इस लग्जरी कार पर बम और गोलियों का भी असर नहीं होता... ये कार ऑटोमेटिक हथियारों से किए गए फायर को भी आसानी से झेल सकती है... इतना ही नहीं 2 मीटर की दूरी से किए गए 15 किलोग्राम तक के TNT ब्लास्ट का असर भी इस कार पर नहीं होता...
सरकार की ओर से मिली सिक्योरिटी के अलावा उनकी सुरक्षा में 15 से 20 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं... मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर हर महीने 20 से 25 लाख का खर्च आता है... ये खर्च मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं... आपको बता दें कि ज्यादातर मामलों में सुरक्षा का खर्च सरकार उठाती है, लेकिन अंबानी सरकार से मिली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाते हैं... खैर, ये तो रही अंबानी की बात, अब चलिए कर लेते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की बात... भईया, प्रधानमंत्री तो फिर प्रधानमंत्री ही हैं... उनका Comparison किसी के साथ आखिर कैसे किया जा सकता है... तो भईया इसीलिए उनको मिलता है सबसे ज्यादा special treatment... और इसी special treatment के चलते उन्हें मिली है SPG की security... SPG यानी Special Protection Group एक ऐसी सिक्योरिटी होती है जो केवल प्रधानमंत्री को ही दी जाती है...
देश के प्रधानमंत्री को स्पेशल सिक्योरिटी की जरूरत आखिर क्यों पड़ी इसे भी समझ लीजिए... दरअसल साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के सुरक्षा गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया था... जिसके बाद तय हुआ कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी करे... इसके लिए 1988 में संसद में एसपीजी एक्ट पारित किया गया और इस तरह से एसपीजी का गठन हुआ... कुछ सालों पहले तक एसपीजी सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलती थी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी एसपीजी सुरक्षा मिलती थी... जिससे खर्च बढ़ता जा रहा था... फिर मोदी सरकार ने कानून में संशोधन किया... इसमें प्रवधान किया गया कि सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ही एसपीजी की सुरक्षा मिलेगी...
चलिए अब एसपीजी सुरक्षा की खासियत भी जान लेते हैं...
एसपीजी कमांडो चार सेक्शन में प्राइम मिनिस्टर की सुरक्षा करते हैं... एसपीजी के 24 कमांडो पीएम की सुरक्षा में तैनात रहते हैं... एसपीजी कमांडो फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं... इनके पास GLOCK 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है... एसपीजी के जवानों के साथ पीएम के काफिले में एक दर्जन गाड़ियां होती हैं... काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सिडान, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और एक मर्सिडीज बेंज कार होती है... इसके अलावा काफिले में एक ऐंम्बुलेंस, टाटा सफारी जैमर भी होती है... बात करें अगर खर्चे की तो एसपीजी सुरक्षा में भारी-भरकम खर्चा आता है... अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रोजाना करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च होते हैं... लिहाजा, अब आप खुद समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी में क्या और कितना फर्क है...