गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए क्या करें | Hair Patch Aur Hair Transplant Me Kya Antar Hai?

क्या हेयर पैच का इस्तेमाल करना ठीक है | Hair Transplant Me Kitna Kharcha Aata Hai?

balo ke ganjepan ka ilaj

Balo Ke Ganjepan Ka ilaj

गंजेपन का इलाज

Baldness Kaise Hataye

खूबसूरत बाल हमारी आपकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते हैं यह सिर्फ दो लोग ही जानते हैं... एक तो वो जिनके हसीन-तरीन बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं... और दूसरे वो जो अपने सिर पर बाल न होने की वजह से खुद को दूसरों के मुकाबले कम खूबसूरत समझते हैं...

Hair Patch या Hair Transplant.. क्या है गंजेपन का सबसे बेहतरीन इलाज?

खैर, Competition के इस दौर में हम काफी मसरूफ़ हो चुके हैं... एक दूसरे से आगे निकलने की रेस में हम खुद कितने पीछे रह गए हैं इस बात का एहसास हमें खुद भी नहीं है... हमनें अपना ख़्याल रखना छोड़ दिया है... और तो और हम एक तनाव भरी ज़िंदगी भी बसर कर रहे हैं... यही वजह है कि बाल झड़ने की समस्या आज के ज़माने में बहुत आम हो गई है... पहले तो यह समस्या ज़्यादातर लड़कों को ही होती थी... लेकिन अब लड़कियां भी तेजी से इसका शिकार हो रही हैं... इससे हो ये रहा है कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई का एक मोटा हिस्सा Dermatologists के पास जा रहा है...  लेकिन युवाओं की इस problem के solution के नाम पर ठगी भी काफी होती है... होम्योपैथ और आयुर्वेद के डाक्टरों ने तो गंजों के सिर पर बाल उगाने के नाम पर खूब रुपए ऐंठे हैं... Bollywood Actor अनुपम खेर ने एक बार किसी इंटरव्यू में बताया था कि जब किसी आदमी के बाल उड़ने शुरू होते हैं तो उन्हें बचाने के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है... किसी ने कोई सलाह दी नहीं, कि उस पर वो तुरंत अमल कर डालता है... उन्होंने आगे कहा कि जब उन के सिर के बाल उड़ने लगे तो उन्होंने भी तरह तरह के हथकंडे अपनाए, एक बार किसी सज्जन ने कह दिया कि ऊंट का मूत्र लगाने से बाल निकल आते हैं तो उन्होंने ये जतन भी कर डाला... इस के बाद भी बाल नहीं आए...

balo ke ganjepan ka ilaj

गंजेपन में बाल उगाने के लिए क्या करें?

खैर, मौजूदा दौर को विज्ञान का दौर कहा जाता है... आज कुछ भी नामुमकिन नहीं है... तकनीक इतनी Advance हो चुकी है कि कम उम्र में ही गंजे होने वालों के लिए राहत की बात यह है कि आजकल हेयर ट्रांसप्लांट का चलन और क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है... सर्जरी के जरिए गंजे सिर पर बाल उगाना अब दूर की कौड़ी नहीं रह गई है... आज भारत में हेयर ट्रांसप्लांट के हजारों रजिस्टर्ड क्लीनिक खुल गए हैं... इन में हेयर ट्रांसप्लांट करवा कर गंजे हो चुके युवाओं के सिर पर फिर से बाल आ सकते हैं... इसमें होता दरअसल यह है कि सिर की सर्जरी वाली जगह को injection के जरिए सुन्न कर दिया जाता है... उस के बाद सिर के पिछले और अगल-बगल के हिस्से के बालों को निकाल कर सर्जरी के ज़रिए सिर की खाली हो चुकी जगहों पर set कर दिया जाता है... ज्यादा घने बाल लगाने हों तो ज्यादा समय लगता है, और अगर कम बाल लगाने हों तो 4 से 8 छोटी सर्जरी करनी होती हैं... 2-3 दिनों तक सिर की dressing करनी होती है और दवा भी लेनी होती है... सर्जरी के 5-6 दिनों के बाद घाव भर जाता है... सर्जरी के 3 हफ्तों के बाद transplant किए गए बाल गिर जाते हैं और उस के बाद नए बाल निकलने शुरू हो जाते है... उस के बाद 6 से 9 महीनों के अंदर पूरी तरह से नए बाल निकल आते हैं और गंजापन पूरी तरह खत्म हो जाता है... लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट में सबसे बड़ा challenge होता है इसका खर्चा... अमूमन इसमें लाखों रुपए का खर्चा बताया जाता है... जो किसी आम आदमी की रेंज से बहुत बाहर है... लिहाज़ा, वो हेयर ट्रांसप्लांट के बजाय Hair Patch की तरफ जाते हैं... 

balo ke ganjepan ka ilaj

क्या जड़ से गिरने के बाद बाल वापस उगते हैं?

Hair Patch एक Non Surgical Hair Replacement method होता है... बाज़दफा लोग Hair Patch को Hair Wig समझ लेते हैं, हालांकि दोनों में बहुत फर्क होता है... Hair Wig पूरे सिर को कवर करता है और इसका drawback ये है कि ये आसानी से detect हो जाता है... कोई भी बता सकता है कि बाल नकली लगे हुए हैं... लेकिन Hair Patch काफी अलग होता है... ये सिर्फ सिर के Bald Area को‌ ही कवर करता है, मतलब यह कि सिर के जिस हिस्से में गंजापन साफ उजागर होने लगता है वहां पर Hair Patch का इस्तेमाल किया जाता है... अगर बात करें इसकी कीमत की तो हेयर ट्रांसप्लांट के मुकाबले यह काफी सही रहता है... क्योंकि यह ₹5000 से लेकर ₹40000 तक की रेंज में मार्केट में available हैं... यह समझ लीजिए कि जितनी बेहतर क्वालिटी का हेयर पैच होगा, रिजल्ट उतना ही अच्छा आएगा... सबसे खास बात तो यह है कि हेयर पैच लगाने के बाद तो कोई जान ही नहीं पाएगा कि आपने नकली बाल लगाए हैं जब तक आप उन्हें खुद से नहीं बताएंगे... बात करें अगर Hair Patches के सबसे बड़े फायदे की तो वो है immediate result... जी हां, इसमें आपको कई महीनों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता, बल्कि महज़ कुछ घंटों में ही आपका सिर घने बालों से ढक जाता है और उसके बाद जो आप में confidence आता है, उसे लफ़्ज़ों में बयां नहीं किया जा सकता...

balo ke ganjepan ka ilaj

बहरहाल, हम ये नहीं कह रहे कि आप जाकर Hair Patch ही लगवा आइए... अगर आपके पास पैसा है और बालों के निकलने के इंतजार का एक लंबा जज़्बा है तो आप यकीनन Hair Transplant ही करवाएं क्योंकि इसमें बाल सीधे आपकी जड़ों से ही निकलते हैं... लेकिन हां याद बस इतना रखिए कि Hair Patch लगवाना भी हर लिहाज़ से एक बेहतर solution है...

Share this story