सचिवालय कर्मी का बेटा बना IAS अफसर
Fri, 2 Jun 2017
रिपोर्ट - अनिरुद्ध शुक्ल - लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती, उप्र सचिवालय के पंचायती राज में तैनात अनुभाग अधिकारी के बेटे ने यह चरितार्थ कर दिखाया। पंचायती राज अनुभाग-03 में तैनात अधिकारी वीपी नागेश के बेटे विवेक रंजन मैत्रेय ने 2016 सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुये हैं, मैत्रेय ने आइएएस की मैरिट सूची में 164वां स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद परिजनांे व मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं। वहीं इस मौके पर उप्र सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ ने पूरे स्टाॅप में मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।
- उप्र के कौशाम्बी जिले के रहने वाले वीपी नागेश जो वर्तमान में सचिवालय के पंचायती राज अनुभाग-3 में अनुभाग अधिकारी पद पर कार्यरत हैं, बताते हैं कि उनका बचपन काफी आभावों में गुजरा, पर मन में एक जज्बा था कि अपने बच्चों को एक दिन इस काबिल बनाऊंगा कि दुनिया उन्हें पहचाने, इस जज्बे ने इच्छाशाक्ति प्रदान की और उनका सपना उनके बच्चों ने सच कर दिखाया। श्री नागेश बताते हैं कि वह इलाहाबाद विश्वविद्याालय से पोस्ट ग्रेजूऐट हैं, उनकी धर्मपत्नी पत्नी रेखा बाराबंकी प्राथमिक स्कूल में नौकरी करती हैं।
- श्री नागेश ने बताया कि उनकी तीन संताने है, जिसमें की सबसे बड़े लड़के विवेक रंजन मैत्रेय ने आइएएस परीक्षा 2016 में 164वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया है। श्री नागेश ने बताया कि उनके पुत्र विवेक रंजन मैत्रेय इससे पूर्व 2015 की परीक्षा में आइआरएस (इनकम टैक्स)में चयनित हुये थे, पर वह इससे संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने अपना लक्ष्य पाने की लिये तैयारी जारी रखी, अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के सहारे वह 2016 सीविल सेवा परीक्षा में 164 वां रैंक प्राप्त किया। परिजनों के अनुसार श्री मैत्रेय बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं, वह स्काॅलरहोम इन्टर काॅल्ेाज से इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंको से पास की थी।
- वहीं वह प्रथम प्रयास मे ही आईआईटी दिल्ली (इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग) में चयनित हुये थे। श्री नागेश ने बताया कि उनके तीन संताने हैं जिसमें बड़े बेटे विवेक रंजन मैत्रेय आइएएस बने हैं, वहीं उनकी बेटी विभारंजन आइ.आइ.टी मुम्बई में पढ़ाई कर रही है। जबकि उनका छोटा बेटा विनीत रंजन मैत्रेय ने हाई स्कूल की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, वह बताते हंै कि उनके छोटे बेटे का भी लक्ष्य आईएएस बन कर देश की सेवा करना है।
- वहीं दूसरी ओर श्री नागेश के सुपुत्र के आइएएस बनने पर उनके सचिवालय में तैनात मित्रगणों में खुशी सातवें आसमान पर हैं। उप्र सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन देव भारती, सचिव शिवशंकर द्विवेदी एवं संगठन के सहसचिव विनीत कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी दिनेश कुमार एवं शोध अधिकारी पहल सिंह ने भी नागेश के परिवार को हार्दिक बधाई दी है।
