किन्नरों को शुभ क्यों माना जाता है | Kinnaron Ka Aasirvad Kyu Fayeda Karta Hai In Hindi?
किन्नर का आशीर्वाद लेने से क्या होता है | Kinnar Ki Shadi Kaise Hoti Hai ?
किन्नर से क्या लेना शुभ होता है?
Kinner Se Shadi
किन्नर किसकी पूजा करते हैं?
आज हम बात करेंगे एक ऐसे समाज की, जिन्हे लोग बस हसीं मजाक का हिस्सा मानते है. और सामन्यतः लोग उनको आम इंसान की दृस्टि से नहीं देखते. लेकिन उनका आशीर्वाद हर कोई लेना चाहता है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं किन्नर समाज की. लेकिन ताज्जुब की बात ये है की लोग उनसे बात करना पसंद नहीं करते हैं, उनको अपनी लाइफ का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं, उनको इंसानो से हटाकर एक अलग वर्ग में रखते हैं. जिन्हे शायद समाज में बराबरी का मौका ही नहीं मिलता है. लेकिन जब किन्नर के आशीर्वाद की बात होती है तो उनके आशीर्वाद को किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. ऐसा क्यों?
तो आइये सबसे पहले जानते हैं किन्नर क्या है? What Is The Gender Of Kinner
देखिये ग्रंथों में कई बार किन्नर समुदाय का जिक्र देखने को मिल जाता है। जिसमे किन्नर को लोग कई सारे नामों से बुलाते हैं, लोगों की ऐसी मानसिकता है की इन्हे समाज में सम्मान नहीं देना चाहिए . लेकिन इनके आशीर्वाद और दुआओं को लोग बहुत ज्यादा महत्व देते हैं. और जो किन्नर होते हैं, वो न तो मेल हैं, और न ही फीमेल . किन्नरों का पहनावा, रीति-रिवाज़ और कई प्रथाएं सबसे अलग होती हैं. किन्नर को अपनी खुशियों में शामिल करना बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि किन्नरों का आशीर्वाद अत्यधिक शुभ है. हमेशा किन्नरों की दुआ लेना चाहिए और गलती से भी किन्नरों की बदुआ नहीं लें. लेकिन किन्नरों के आशीर्वाद में ऐसी क्या शक्तियां है, की उनके आशीर्वाद को लोग वरदान मानते है. क्या उनका आशीर्वाद इतना खास है या उनके आशीर्वाद में कुछ ऐसा खास है.
जब इस चीज़ को जानने के लिए हमने काफी रिसर्च किया, तो किन्नरों के आशीर्वाद के रहस्य का वर्णन हमें त्रेता युग से मिला. जिसमे काफी प्रचलित कथाओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है. की जब श्री राम जी 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे. और इसके बाद श्री राम के भाई भरत और अयोध्यावासी श्री राम जी को मनाने और उनको वापस लाने के लिए उनके पास गए थे. लेकिन श्री राम ने अपने पिता के आदेश का पालन करते हुए रुकने से मना कर दिया . और श्री राम ने 14 वर्ष के बाद वापस आने का आश्वाशन देकर, सभी महिलाओं और परुषों से जाने की विनती की. लेकिन श्री राम ने उसमे कहीं भी किन्नर शब्द का उपयोग नहीं किया . और इसी वजह से किन्नरों ने वहीं बैठकर 14 वर्ष तक भगवान राम की प्रतीक्षा की। जब भगवान राम अपना वनवास पूरा करके वापस आये . तो किन्नरों की भक्ति देखकर वो भी चौंक गए . और उसी वक्त श्री राम जी ने किन्नरों को ये वरदान दिया . की तुम्हारा दिया हुआ आशीर्वाद हमेशा वरदानस्वरूप होगा . और जब भी तुम किसी को भी अपना आशीर्वाद दोगे तो तुम्हारी दुआएं सबके लिए मंगलकारी सिद्ध होगी . तब से बच्चे के जन्म और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में वे लोगों को आशीर्वाद देते हैं . इसी वजह से किन्नर के आशीर्वाद को लोग वरदान मानते हैं.
किन्नर अगर पैसे दे तो क्या करना चाहिए? Kinnar Ki Shadi Kaise Hoti Hai
अब ये बात तो सभी जानते हैं की जब हम किसी शुभ कार्य में किन्नर से आशीर्वद लेते हैं तो बदले में अपनी हैसियत के अनुसार उनको दान भी देते हैं. और दान में कपड़े और पैसे का दान शुभ माना जाता है . लेकिन क्या आप जानते हैं की हम भी उनसे कुछ ले सकते हैं. जी हाँ, जब भी आप किन्नरों को कुछ दान करें तो बदले में उनसे कुछ सिक्के जरूर लेंलें . ज्योतिष के उपाय के अनुसार, अगर किन्नरों द्वारा दिए गए सिक्के को आप तिजोरी में रखते हैं. तो इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है . लेकिन बहुत कम ऐसा देखा जाता है कि किन्नर अपनी तरफ से किसी को सिक्का भेंट करें. क्यूंकि ऐसी मान्यता है कि अगर किन्नर किसी की हथेली पर एक रुपये का भी सिक्का रख दें. तो इंसान की किस्मत सोने की तरह चमकने लगती है. और ऐसे लोगों के घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
देखिये किन्नरों में भी दो वर्ग होते हैं. एक मेल और दूसरा फीमेल . और किन्नर लोग अपने जेंडर को गोद में लेते ही ऑर्गन देखकर पहचान लेते हैं की वो बच्चा, उनके ही जेंडर का है. वैसे अक्सर ही घर में किन्नर का आना शुभ माना जाता है . लेकिन, क्या सपने में भी किन्नर को देखना शुभ होता है या नहीं . आइए जानते हैं . सपने में किन्नर दिखना व्यक्ति से लेकर समाज तक अनेक संकेत देता है. सपने में किन्नर को देखना अधिकतर शुभ ही माना जाता है. और कहा जाता है कि यह सपना किसी बड़ी खुशखबरी का सूचक होता है. वहीँ दूसरी ओर, कुछ व्यक्तियों का मानना है कि सपने में किन्नर दिखने का अर्थ है कि आपको अपनी विचारधारा या जीवन दृष्टिकोण को स्वीकार करने की आवश्यकता है.
महिला किन्नर और पुरुष किन्नर में क्या अंतर है? Kinnar Ki Shadi Kisse Hoti Hai
अब आपको किन्नर समुदाय की कुछ रहस्यमयी बातें बताते हैं. जैसे की किन्नर समुदाय में जब किसी नए किन्नर को शामिल किया जाता है तो प्रतिभोज और नाच-गाने का बड़ा कार्यक्रम किया जाता है . और जब किसी किन्नर की मृत्यु होती है तो किसी को पता नहीं चलता है . किन्नर की मृत्यु के बाद बहुत गुप्त तरीके से किन्नर का अंतिम संस्कार किया जाता है . किन्नर सिर्फ 1 दिन के लिए अपने आराध्य अरावन से शादी करते हैं . और शादी के बाद अरावन की मृत्यु होती है और विवाह का अंत हो जाता है. सपने में किन्नर को देखना शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है.