थार और स्कॉर्पियो को किसने डिजाइन किया था | Who Developed Mahindra Thar?

रामकृपा अनंतन कौन है | Who Is The Designer Of The New Thar?

महिंद्रा थार कौन से देश की कंपनी है

Who Designed Mahindra Car?

महिंद्रा थार कौन से देश की कंपनी है?

Ramkripa Ananthan Thar

Mahindra Thar... आज के समय में जब यह गाड़ी सड़कों से गुजरती है तो इसका एक अलग ही रौला नजर आता है... इसकी डिजाइन इतनी खूबसूरत है कि लोग इसकी तारीफ किये बिना रह नहीं पाते हैं... खैर, जब भी किसी गाड़ी की डिजाइन हमें पसंद आती है तो हम सीधे कंपनी को इसका श्रेय दे देते हैं... वाकई श्रेय देना भी कंपनी को ही चाहिए लेकिन हम यह जानने की कभी कोशिश नहीं करते कि आखिर इस खूबसूरत डिजाइन के पीछे किस खास इंसान की सोच है...

गाड़ियों की Design देकर बनाई 330 करोड़ की Net Worth

तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताते हैं जिनकी डिजाइनों ने महिंद्रा को Popularity में एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है... जी हां, हम बात कर रहे हैं रामकृपा अनंतन की, जिन्हें कृपा अनंतन के नाम से भी जाना जाता है... रामकृपा अनंतन ऑटोमोटिव सेक्टर में एक जाना माना चेहरा हैं...  इन्होंने महिंद्रा को एसयूवी सेगमेंट में revolution लाने में मदद की है... मौजूदा समय में ये ओला इलेक्ट्रिक में डिजाइन की Head के तौर पर काम कर रही हैं... आपको जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा की तीन सबसे पॉपुलर गाड़ियों की, यानी कि महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिजाइन रामकृपा अनंतन की ही थी...

महिंद्रा एक्सयूवी 700

रामकृपा अनंतन कौन है?

रामकृपा अनंतन IIT BOMBAY की प्रोडक्ट हैं... उन्होंने यहीं से मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम पूरा करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में नौकरी शुरू की थी... वहीं, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है... अनंतन ने 1997 में महिंद्रा में बतौर एक इंटीरियर डिजाइनर अपना करियर शुरू किया था... अपनी शानदार डिजाइनों से उन्होंने महिंद्रा मैनेजमेंट को इतना खुश किया कि साल 2005 में, उन्हें सीधे डिजाइनर हेड बना दिया गया... इस मौके का उन्होंने पूरा इस्तेमाल किया और कभी popularity में टॉप पोजीशन्स रहने वाली Mahindra XUV 500 SUV को डिजाइन किया था... उन्होंने 10 सालों तक डिजाइन डिपार्टमेंट हेड किया और बाद में उन्हें चीफ डिजाइनर के तौर पर प्रमोशन मिल गया... जिसके बाद उन्होंने तीन प्रोडक्ट्स यानी कि थार, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो के Iconic designs को तैयार किया... अनंतन ने Mahindra XUV 300 कॉम्पैक्ट SUV और Marazzo MPV को पेश करके एक personal vehicle portfolio भी तैयार किया... बात करें अगर रामकृपा अनंतन की टोटल नेटवर्थ की तो यह करीब 330 करोड़ बताई जाती है...

महिंद्रा एक्सयूवी 700

खैर, अब सब को बेसब्री से इंतजार Ola Electric Car का है... अब उसके बाकी फीचर्स का तो नहीं पता लेकिन हां इतना तो पूरे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि इसका जो ओवरऑल लुक होगा वो बड़ा ही यूनिक होगा क्योंकि इसकी डिजाइनर कोई और नहीं बल्कि खुद रामकृपा अनंतन हैं... हमें उम्मीद है कि रामकृपा अनंतन की स्टोरी ने आपको जरूर इंस्पायर किया होगा... 

Share this story