कौन हैं मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें मिला पदम् भूषण सम्मान 

कोलकाता में जन्में मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में भारत के प्रतिष्ठित पदम् भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है. आइये जानते हैं कि उनकी लाइफ के बारे में..
Mithun Chakraborty Bio

कौन हैं मिथुन चक्रवर्ती (Kaun hai Mithun Chakraborty)

बॉलीवूड की दुनिया में मिथुन चक्रवर्ती एक बड़ा नाम है। मिथुन चक्रवर्ती के लिए कोलकाता (Mithun Chakraborty Biography) से मुंबई तक का सफर कई संघर्षों से भरा रहा। आज से तकरीबन 74 साल पहले 6 जून 1950 को वसंत चक्रवर्ती (टेलिफोन एक्सचेंज में कार्यरत) की पत्नी शांतिमयी चक्रवर्ती को एक बेटा हुआ। उन्होंने उनका नाम गौरांग चक्रवर्ती रखा। वे मिथुन चक्रवर्ती के रूप में ज्यादा जाने जाते थे। लोग उन्हें प्यार से गौर बुलाते थे। कोलकाता की गलियों में वे अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते थे। उन्होंने बीएससी तक पढ़ाई की। कॉलेज में उनके मधुर व्यवहार के कारण उन्हें 'मिष्ठी' बुलाया जाता था, जिससे उनका नाम मिथुन हुआ। वह अपने छात्र जीवन में कांग्रेंस सपोर्टर रहे में नई पृथ्वी की परिकल्पना का स्वप्न लिए नक्सल आंदोलन में सक्रिय रूप से कार्य करते रहे।

मिथुन चक्रवर्ती कौन सी कास्ट है?

मिथुन का जन्म और पालन-पोषण एक बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ।

मिथुन चक्रवर्ती फिल्मी दुनिया में कैसे आए?

1972 में महाराष्ट्र के पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट (Film and Television Institute of India) से ऐक्टिंग की पढ़ाई की। मिथुन ने 1976 में मृणाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म मृगया से अपने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मिथुन चक्रवर्ती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ।

मिथुन चक्रवर्ती का धर्म क्या है?

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बसंत कुमार चक्रवर्ती और शांति रानी चक्रवर्ती के घर में हुआ था.वह बंगाली हिंदू परिवार (Mithun Chakraborty Religion) से ताल्लुक रखते थे।

मिथुन चक्रवर्ती ने कितनी पढ़ाई की है?

उन्होंने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बी.एससी. रसायन विज्ञान (Mithun Chakraborty Education) में डिग्री प्राप्त की।

मिथुन चक्रवर्ती के पास कुल संपत्ति (Mithun Chakraborty Net Worth) कितना है?

फिल्म अभिनेता मिथुन के पास मौजूद समय में कुल 258 करोड़ की संपत्ति है। साथ ही उनका लक्ज़री होटल का बिज़नेस भी है। 

मिथुन चक्रवर्ती की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

मिथुन चक्रवर्ती की सबसे महँगी फिल्म (Mithun Chakraborty Costly Film) डिस्को डांसर थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. लोग इस फिल्म के गाने 'I Am A Disco Dancer' के इतने दीवाने हैं कि आज भी जब कभी कहीं यह सांग प्ले होता है तो लोग झूमकर नाचने लगते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बेटा कौन है?

मिथुन के बड़े बेटे (Mithun Chakraborty Son) का नाम मिमोह चक्रवर्ती है। मिमोह ने साल 2008 में 'जिमी' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ठीक अपने पिता की तरह ही मिमोह ने भी अपना नाम बदला है। अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर महाक्षय रखा।

मिथुन चक्रवर्ती को क्यों मिला पदम् भूषण सम्मान?

भारतीय सिनेमा की दुनिया में मिथुन चक्रवर्ती के योगदान और अपनी फिल्मों से लोगों का सालों तक मनोरंजन करने के कारण उन्हें पद्म भूषण (Mithun Chakraborty Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया है। बता दें कि मिथुन दा का 'डिसको डांस' आज भी पूरी दुनिया में मशहूर है।

 

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD सिनेमाघरों कब आ रही है? जानिए फिल्म से जुड़ी बड़ी बातें

 

Share this story