Antilia House Price क्या है 'एंटीलिया', जानिए किसने बनाया दुनिया का सबसे महंगा घर?
एंटीलिया हाउस की कीमत
एंटीलिया कितने स्क्वायर फीट में बना है?
क्या है एंटीलिया?
6 मार्च 2024 तक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 114 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन जिस घर में रहते हैं उसका नाम एंटीलिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय होने के बावजूद इस घर का नाम ब्रिटिश स्लैंग में एंटीलिया क्यों रखा गया? आपको बता दें कि एंटीलिया एक पुर्तगाली शब्द है, जिसका मतलब है 'फॉर आइलैंड'.
ऐसा कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पुराने द्वीप का नाम भी एंटीलिया था. एंटीलिया जैसा घर उनकी शानो-शौकत के अनुसार फिट बैठता है. इस घर की खूबसूरती के पीछे अरबों रुपये खर्च किये गए हैं. कहा जाता है कि एंटीलिया को, जो कोई भी देखता है बस देखता रह जाता है.
कितने रुपयों में बना मुकेश अंबानी का घर
इस दुनिया में मुकेश अंबानी की तरह कई ऐसे अरबपति हैं,जिनके घर आलीशान हैं और उन्हें बनाने में अरबों रुपयों की लागत आई है. वहीं, एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. पहले नंबर पर यूनाइटेड किंगडम के बकिंघम पैलेस है. बता दें कि UK के बकिंघम पैलेस में शाही फैमिली रहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटीलिया में हर महीने मेंटिनेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. साथ ही, इस घर की कीमत लगभग 4.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
कब बना मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया'?
विकिपीडिया की जानकारी के अनुसार, साल 2004 में एंटीलिया Antilia Mukesh Ambani House के बनने की शुरुआत हुई थी और इसे बनने में लगभग 7 साल लगे. साल 2010 में अम्बानी का घर एंटीलिया बनकर तैयार हुआ था. वहीं, इस घर में अंबानी फैमिली ने 2011 में गृहप्रवेश किया था.
किसने बनाया दुनिया का सबसे महंगा घर?
एंटीलिया का निर्माण दुनिया की सबसे मशहूर आर्किटेचरल फर्म पर्किंस एंड विल ने किया. वहीं, इस घर का कंस्ट्रक्शन ऑस्ट्रलियाई कंपनी Leighton Asia ने किया है. गौर करने वाली बात यह है कि इस घर को इतनी मजबूती से बनाया गया है कि यह 8 रिएक्टर स्केल का भूकंप भी झेल सकता है.
कहाँ है मुकेश अम्बानी का घर?
'एंटीलिया' अंबानी का घर मुंबई के कुंबाला हिल के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है. मुंबई में 27 मंजिल का यह आलीशान घर 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना है. कहा जाता है कि मुकेश अंबानी के घर को अगर कोई सिर्फ खूबसूरती में टक्कर दे सकता है तो वह है बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान का घर, जिसे 'मन्नत' कहते हैं.