Raj Yadav एक ऐसा IAS Officer जिसने गाँव की सूरत ही बदल दी ,पूरे देश मे अगर लागू हो जाये तो गांव गांव नही रहेगा

 
Raj yadav IAS

Raj Yadav  IAS एक ऐसा IAS officer जिसने सिक्किम के 5 गांवों को गोद लिया और उसकी फिर सूरत बदल कर रख दी।

राज यादव सिक्किम के एक ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने 500 लोगों की जिंदगियां बदल दी सिक्किम में चलने वाले डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एडल्ट विलेज इनीशिएटिव DAAV के तहत मॉडल विलेज को विकसित करने के लिए 5 गांव को गोद लिया और उन्होंने जो किया इसको अगर देश में पूरे लागू कर दिया जाए तो उससे पूरे देश के गांव की स्थितियां बदल सकती हैं राज यादव 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने डीएवी इनीशिएटिव को लांच किया और सिक्किम के दूरदराज क्षेत्रों के गांव की स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किया जिसमें बिजली की कमी थी पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता था स्कूलों में और कई ऐसी बुनियादी समस्याएं थी जो एक आम व्यक्ति को जरूरत होती है वह नहीं मिल पाती थी राज यादव ने जब इन गांव को गोद लिया केवल 8 महीने के प्रयास से ही सिक्किम के रोग गुड़गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित कर दिया जहां बिजली की व्यवस्था पानी की व्यवस्था बैंक और हेल्थ से संबंधित जो भी गांव वाले थे उन्होंने अपने क्षेत्रों में इस चीज को लागू किया और जिससे गांव की दशा और दिशा दोनों सुधरने लगी आस-पास के गांव में जिसमें लिंगी पयांग फिनिक्स सोपानी मामले कामरान रंगनाथ कि ऐसे गांव थी जिसकी दशा ही बदल गई और उन गांव में जहां पहले कोई भी बुनियादी सुविधाएं नहीं थी वहां बिजली पानी सड़क हॉस्पिटल स्कूल सब कुछ हो गए।

Source  https://www.linkedin.com/posts/devanbhalla_ias-leadership-motivation-activity-6845223792332029952-pe6-

Tags