Powered by myUpchar
राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान किसने किया | Ram Mandir Ko Banane Me Kitna Paisa Laga?
दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर कौन सा है | Ram Mandir Me Kitne Logon Ne Dan Diya?
Thu, 25 Jan 2024

Ram mandir ayodhya photos, राम मंदिर का बजट क्या है, Ram mandir highest donation person
Ram Mandir Nirman Me Sabse Jyada Chanda Kisne Diya?
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कम्पलीट हुआ। और प्राणप्रतिष्ठा में कई बड़े महंत, कारोबारी, नेता और बड़े सितारे मौजूद रहे। लेकिन राम मंदिर के निर्माण का समापन अभी नहीं हुआ है, यानि की राम मंदिर को कम्पलीट होने में अभी भी थोड़ा वक्त बचा हुआ है। जिसमे राम मंदिर निर्माण में अभी तक 1100 करोड़ से ज्यादा रूपये खर्च हो चुके हैं और अभी आगे 300 करोड़ रुपए तक का खर्चा आ सकता है.और जब से राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक लगातार लोग राम मंदिर में डोनेट करते चले आ रहे हैं। तो ऐसे में सभी के मन में ये सवाल आता है की भारत के अरबपतियों से लेकर जो बड़े कारोबारी हैं, बड़े नेता और अभिनेता हैं उन सबने राम मंदिर में कितना दान किया है।

Ram Mandir Me Kitne Logon Ne Dan Diya
राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान किसने किया?
आपको जानकर हैरानी होगी कि रामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम का 2.7 एकड़ जमीन में जो भव्य राम मंदिर बन रहा है, उसके निर्माण में सरकार का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। ये पूरा मंदिर, राम भक्तों के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दान की गई धनराशि खर्च करके बनाया गया है। तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको भारत के उन दानवीरों की सूची बताएंगे, जिन्होंने करोड़ो रूपये से लेकर सोना, चांदी और हीरा तक दान किया है, तो इसमें सबसे पहला नाम आता है दिलीप कुमार लाखी का, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और अलौकिक योगदान दिया। आपको बता दे की दिलीप कुमार लाखी और उनके परिवार ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है। जिसकी कुल कीमत 68 करोड़ के आस पास आंकी जा रही है। और अब आप सोंच रहे होंगे की इतनी बड़ी मात्रा में सोने का क्या उपयोग होगा। क्यूंकि मुकुट तो आलरेडी किसी ने दान कर दिया, धनुष बाण भी दान में आ गए, तो आपको बता दें की इस सोने का इस्तेमाल डमरू, त्रिशूल और मंदिर के दरवाजों आदि में किया जायेगा। इसके बाद पटना के महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये का महादान किया गया है. जिसमे महावीर मंदिर ने साल 2020, 21, 22, 23 और 2024 में राम मंदिर के लिए 2-2 करोड़ रुपये करके दान किया, जोकि किसी मंदिर की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा दान है।और इतना ही नहीं, महावीर मंदिर की तरफ से श्री राम के लिए सोने का तीर-धनुष भी भेंट किया गया है।

Ram Mandir Me Sabse Bda Yogdan Kiska Hai?
अगर अब बात करें, व्यक्तिगत रूप से दान की, तो अब तक राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। जिन्होंने राम मंदिर के लिए 18.6 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय दान किया है। इसके साथ ही राम मंदिर के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने भी बहुत बड़ा योगदान किया है। जिसमे उन्होंने 11 करोड़ रुपये का महादान दिया है। वहीँ राम मंदिर निर्माण में अंबानी परिवार की भी अहम भूमिका रही है। जिसमे मुकेश अंबानी ने परिवार समेत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके बाद सूरत के बिजनेसमैन मुकेश पटेल ने श्री राम की मूर्ति के लिए 11 करोड़ रुपये का एक स्वर्ण मुकुट उपहार स्वरुप दिया है, जो बेहद कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ है और इसका वजन 6 किलोग्राम है. जिसमे 4 किलो सोना है, और बाकि हीरा और अन्य कीमती पत्थर लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक राम मंदिर के लिए अरबपति गौतम अडानी का दान सार्वजनिक नहीं हुआ है। फ़िलहाल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून ब्रांड के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य प्रसाद तैयार किया है।

Donation for ram mandir by actors in india
इसके साथ ही ब्रिटेन और यूरोप से 3.21 करोड़ रुपये राम मंदिर को दान किये गए। साथ ही अमेरिका, कनाडा और विभिन्न अन्य देशों से 4.10 करोड़ रुपये की योगदान राशि एकत्र की गई। अब अगर बात करें राम मंदिर के निर्माण के लिए फ़िल्मी सितारों के दान की। तो एक्टर्स में सबसे बड़ा दान, साउथ के स्टार पवन कल्याण ने किया है, जिन्होंने 30 लाख रूपये का दान दिया। इसके साथ ही अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, मनोज जोशी, हेमा मालिनी समेत 8 एक्टर्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में अच्छा योगदान दिया है लेकिन किसी भी अभिनेता की बहुत मुख्य भूमिका नहीं रही। या होगी भी सार्वजानिक रूप से सामने नहीं आई।