Video : मेले में स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह ट्रैक्टर के नीचे आने से हुई मौत
Oct 30, 2023, 11:39 IST
Punjab : गुरदासपुर के बटाला में मेले में स्टंट कर रहे स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। 29 साल का सुखमनदीप सिंह अपने ही ट्रैक्टर से स्टंट करते समय उसके नीचे आ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
29 साल के सुखमनदीप की शनिवार को जिले के फतेहगढ़ चुरियन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सरचूर गांव में स्टंट करते समय मौत हो गई. घटना के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की