12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आ गया नया फरमान! Personal Education Number | PEN
What Is Personal Education Number For Students?
UP Government New Scheme In Hindi
What Is The Use Of Pen Number?
Pen Rule In UP Government
अगर आप उत्तर प्रदेश से ताल्लुक़ रखते हैं और आप या आपका कोई सगा-संबंधी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक में है, तो फिर एक बड़ा अपडेट जान लीजिए... दरअसल हुआ ये है कि केंद्र सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक के हर स्टूडेंट के लिए पर्सनल एजुकेशन नंबर अनिवार्य यानी compulsory कर दिया है... और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश को प्रदेश में लागू कराने के लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं...
PEN- Students की सबसे बड़ी पहचान
लिहाज़ा, ज़रूरी हो जाता है कि पर्सनल एजुकेशन नंबर के बारे में आपको ये पता हो कि actually ये होता क्या है... आपको बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने पर्सनल एजुकेशन नंबर यानी व्यक्तिगत शिक्षा संख्या की शुरुआत करके भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए एक नए युग की शुरुआत की है... यह Revolutionary Unique Identification System शिक्षा निगरानी यानी Education Monitoring के परिदृश्य को, उसके landscape को बदल देता है, जिससे की transparency कई गुना ज़्यादा बढ़ जाती है... Aadhaar Card System की तरह, ये unique identifier record रखने की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और छात्रों की पूरी Education journey को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है...

पर्सनल एजुकेशन नंबर क्यों ज़रूरी है
Educational Government Records में नाम न होने के कारण विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी नहीं मिल सकेगी... जो कि किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे जरूरी चीज है... यही नहीं, छात्रवृत्ति जैसी कई सरकारी योजनाओं के लाभ से भी विद्यार्थी वंचित रह सकता है अगर उसके पास पर्सनल एजुकेशन नंबर ना हो...इतना ही नहीं, पर्सनल एजुकेशन नंबर के बिना government competitive exam और मान्य स्कूलों में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सकेगा... ऐसे में सरकारी स्कूलों, अशासकीय सहायता प्राप्त यानी एडेड स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ये बहुत जरूरी है...

आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 2 करोड़ विद्यार्थियों का पर्सनल एजुकेशन नंबर बनाने के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं...
