शादी के बाद क्योंं निकल आते है पुरुषो के पेट

शादी के बाद क्योंं निकल आते है पुरुषो के पेट

डेस्क- शादी करने के बाद पुरुष अक्सर मोटे हो जाते हैं और बाप बनने के कुछ ही सालों के अंदर तो ये समस्या कई गुणा गंभीर हो सकती है अमेरिका में अक्सर ये माना जाता रहा है कि शादी के बाद पुरुष अपनी सेहत का खास ख्याल रखने लगते हैं सोशल साइंस एंड मेडिसिन में प्रकाशित एक रिसर्च ने उस थ्योरी की पुष्टि की है जिसके मुताबिक जो लोग सिंगल है, लेकिन शादी करने की सोच रहे है, वे लोग अपनी फ़िटनेस को लेकर गंभीर होते हैं

इसे भी पढ़ें: शाहरुख से ज्यादा अब विराट की कीमत

इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी में कार्यरत जोएना साइर्दा के मुताबिक, लोगों के लिए ये जानना बेहद फ़ायदेमंद हो सकता है कि कौन से सामाजिक फ़ैक्टर्स उनके वज़न को प्रभावित कर सकते हैं। उनका कहना था कि जो लोग अपनी बॉडी मास इंडेक्स को बढ़ने से रोकना चाहते हैं, ऐसे लोगों को अपनी बदलती प्रेरणाओं, व्यवहार और खाने की आदतों को खास ख्याल रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सगी सहेली का रेप करने की मदद में सात साल की सज़ा

रिसर्च के मुताबिक, शादीशुदा मर्दों का बीएमआई (BMI) कुंवारे लोगों की तुलना में ज़्यादा हो सकता है। आमतौर पर इस बढ़े हुए बीएमआई से शुरुआती तौर पर 1.4 किलो वज़न भी बढ़ सकता है। हालांकि, रिसर्च में ये भी सामने आया कि पत्नी के प्रेग्नेंट होने पर पुरुषों के बीएमआई पर कोई असर नहीं पड़ता,

लेकिन बच्चा पैदा होने के शुरुआती सालों में पुरुषों में वज़न बढ़ने की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है।शादी होने के बाद सामाजिक समारोह में सिंगल पुरुषों की तुलना में शादीशुदा कपल की भागीदारी काफ़ी बढ़ती है। इसके अलावा शादी के बाद, पुरुषों में खाने को लेकर लापरवाही खत्म हो जाती है जिससे वो कई बार मनचाहा खाकर अपने वज़न को बढ़ाने के लिए खुद ज़िम्मेवार होता है।


Share this story