दही को इस तरह खाने से दूर हो जायेंगी ये बड़ी बीमारी

दही को इस तरह खाने से दूर हो जायेंगी ये बड़ी बीमारी

डेस्क- दही को अक्सर गुडलक के लिए चखा होगा घर से किसी जरुरी काम के लिए बाहर जाते समय आपकी मम्मी ने आपको दही-शक्कर गुडलक के लिए कभी ना कभी जरुर खिलाया होगा इसके अलावा कुछ लोग दही का इस्तेमाल खाने के साथ भी करते हैं आपको बता दे दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में मददगार होते हैं आज हम आपको दही के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप दही खाना शुरु कर देंगे।

पढ़े:- इस समय पानी पीने से कभी नही होगी ये खतरनाक बीमारी

  • जिन्हें एसिडिटी या खाने की किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उन्हें रोजाना एक कटोरी दही खानी चाहिए दही से हर प्रकार का खाना पच जाता है और पेट की सारी परेशानियाँ भी दूर हो जाती है दही में भुना हुआ जीरा नमक और कालीमिर्च डालकर खाने से अपच ठीक हो जाता है।
  • बालों का झड़ना रोकने के लिए खट्टी दही को अपने बालों की जड़ो में लगाकर मालिश करने से आराम मिलता है इससे बालों में रुसी भी नही रहती।

पढ़े:-कहीं आप भी तो नही खा रहे है रात में ये खाना

  • दही को शहद में मिलाकर छालों पर लगाने से छाले ठीक हो जाते हैं अगर आपको भी छालों की समस्या है तो अपने खाने में दही को जरूर खाए जिससे आपके छालों में आराम मिलेगा।
  • हर रोज़ पाँच चम्मच दही पेट कम करने में मदद करता है इसमें कैल्शियम होता है जो शरीर पर फैट नही बढ़ने देता।

पढ़े:-अपने पिचके गालो को मिनटों में भरे

  • दही को भूलकर भी कभी रात के समय नही खाना चाहिए इससे आपकी समस्या और बढ़ सकती है एक दिन में 200 ग्राम से ज्यादा दही नही खाना चाहिए।

Share this story