इस जगह पर किस करने से हो सकता है ये नुकसान

इस जगह पर किस करने से हो सकता है ये नुकसान

डेस्क- जब हम किसी अपने साथी को 'किस' करते हैं तो एक 'किस' करने से करीब 8 करोड़ बैक्टीरिया का आदान प्रदान होता है इनमें से सभी बैक्टीरिया नुकसान पहुंचाने वाले नहीं होते इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति अपनी पहली 'किस' भूल नहीं पाता इतना ही नहीं रोमांटिक लाइफ में चुंबन की अपनी अलग भूमिका है।

पढ़े:- अपने हाथो के नाखून को इस तरह रगड़ने से खत्म हो जायेगा बालो का टूटना

  • लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक लोगो में ये रिवाज दुनिया की सभी संस्कृतियों में नहीं है आधे से भी लोगो में 'किस' का चलन है।
  • अब ऐसे में 'किस' करने का चलन क्या है अगर ये फायेदेमंद है तो फिर ऐसा सभी जानवरों को करना चाहिए।

पढ़े:-पाईल्स की बीमारी इस तरह हो जाएगी दूर

  • या फिर सारे इंसानों को 'किस' करना चाहिए।
  • 'लिप किस' पर अध्ययन किया गया है माता-पिता अपने बच्चों को जो 'किस' करते हैं।

पढ़े:-लीवर ख़राब होने की जानकारी देती है ये चीज

  • उसे अध्ययन में नहीं लिया गया है बहुत से लोगों में 'किस' करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
  • ब्राजील के मेहिनाकू जनजातीय समुदाय के लोगो में 'किस' करने को अपराध माना जाता है।

Share this story