किसी को हार्ट अटैक आए तो तुरंत करें ये उपाय-जान बच सकती है

किसी को हार्ट अटैक आए तो तुरंत करें ये उपाय-जान बच सकती है

डेस्क- किसी को अचानक से हार्ट अटैक हो जाए तो आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे उसकी जान बच सके इसलिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी खतरनाक होती है।

पढ़े:- टॉयलेट करते समय भूलकर भी ना करे यह गलती वर्ना जा सकती है जान

  • अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है और वह गिर गया है तो सबसे पहले आप उसकी नारी चेक करें कि वह चल रही है या नहीं और यह भी देखें कि उसकी सांसे चल रही है या नहीं और उसकी सांसें अपने काम से चेक करें क्योंकि कभी-कभी सांसे बहुत धीमी चल रही होती हैं।
  • अगर सांसे चल रही है तो इसका मतलब उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है और वह अभी जिंदा है तो आप को तुरंत उस व्यक्ति को सीपीआर देना है।
  • कई बार आपने फिल्मों में देखा होगा जिसमें डॉक्टर मरीज की छाती पर अपने दोनों हाथ रखकर उस मरीज की छाती को जोर-जोर से दबाता है आपको भी वैसा ही करना है आपको अपने बाएं हाथ को सबसे पहले रखकर अपने दाएं हाथ को उसके ऊपर रखना है।

पढ़े:-दुबलापन दूर करने के लिए करे ये आसान काम

  • और मरीज की व्य जिसमें डॉक्टर मरीज की छाती पर अपने दोनों हाथ रखकर उस मरीज की छाती को जोर-जोर से दबाता है आपको भी वैसा ही करना है आपको अपने बाएं हाथ को सबसे पहले रखकर अपने दाएं हाथ को उसके ऊपर रखना है और मरीज की छाती को तेजी से दबाना है और इतनी तेजी से दबाना है कि आपको 1 मिनट में कम से कम 100 बार पूछ करना है।
  • ऐसा तब तक करना है जब तक वह व्यक्ति होश में ना आ जाए क्योंकि अगर आप बीच में छोड़ देंगे तो उसकी जान बचते बचते फिर से चली जाएगी इसलिए तब तक करते रहे जब तक डॉक्टर ना आ जाए ऐसा करने से ज्यादातर केसेस में मरीज की जान बच जाती है।

Share this story