भारतीय शादी में विदाई के Emotional पल क्यों खास होते है जानिए

भारतीय शादी में विदाई के Emotional पल क्यों खास होते है जानिए

लड़की के माता-पिता दोनों ही Emotional होते हैं

डेस्क-शादी में वर और वधु पक्ष की तरफ से कई प्रकार की रस्में निभाई जाती है। इनमें से एक रस्म दुल्हन की विदाई की भी होती हैं। वैसे तो शादी की सभी रस्में खास होती है लेकिन विदाई का पल दुल्हन और उसके परिवार के लिए बहुत Emotional होता है।

किस कारण से हनुमान जी के पूरे शरीर लगा होता है सिंदूर जानिए

  • यह वो समय होता है जब लड़की अपने मायके को छोड़कर ससुराल जाती है |
  • यही पल हर किसी के लिए अनमोल होता है।
  • आज हम आपको इस Emotional पल और रस्म के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।

पापा की राजकुमारी
वैसे तो इस पल को लेकर लड़की के माता-पिता दोनों ही Emotional होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा आंसू एक पिता की आंखों में ही आते हैं। इन Emotional पलों के दौरान यह बहुत जरूरी है कि उसका दूल्हा, दुल्हन के माता-पिता को यह वचन दें कि वह न सिर्फ उसका साथ देगा बल्कि पिता की ही तरह उसका ख्याल भी रखेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा आज का युवा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला है

दुल्हन का अपने पीछे चावल फेंकना
चावल फेंकने का एक कारण यह माना जाता है कि इससे नव-विवाहित जोड़े को संतान सुख की प्राप्ति हाेती है और उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है। विदाई की रस्में यह भी दर्शाती हैं कि दुल्हन अपने माता-पिता को उनके पालन-पोषण की याद दिलाती है। जैसे ही दुल्हन अपने हाथ में चावल लेकर अपने पीछे की ओर फेंकती है, उसके माता-पिता और अन्य करीबी परिवार के सदस्य इसे अपने पल्लू में ले लेते हैं।

ये है मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती होने वाली बहू

पिता का आशीर्वाद
विदाई के इस Emotional पर हर माता-पिता दूल्ह-दुल्हन को यह आर्शीवाद देते हैं कि वह हमेशा खुश रहे और उनकी बेटी को कोई तकलीफ न हो।

Video लड़की से छेड़छाड़ मामले में विडियो वायरल होने पर पुलिस ने 6 में दो को किया गिरफ्तार

भाई की लाडली
माता-पिता के साथ भाई भी दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे अपनी बहन का ख्याल रखने के लिए कहता है। इसके बाद वह बहन को विदा करने के लिए एक रस्म निभाता है। जब दुल्हन अपने पति के साथ कार में बैठकर विदा होती है तो भाई कार को धक्का देकर उसे विदा करता हैं।

नए जीवन की शुरुआत
भारतीय विवाह उन रस्मों से भरे हुए हैं, जो सुदंर होने के साथ महत्वपूर्ण और भावनात्मक भी हैं। शादी की सभी रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने नए और खुशहाल जीवन की शुरूआत करते हैं।

Share this story