Business में लाभ पाने के लिए आपनाए ये 5 tips

Business में लाभ पाने के लिए आपनाए ये 5 tips

Business में लाभ पाने के लिए सबसे पहले तो ध्यान रखें कि दुकान या ऑफिस की दीवारों का रंग गहरा ना हो।

डेस्क-आप अगर अपना Business करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको वास्तु की कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अक्सर वास्तुदोष के कारण बहुत से बिजनस असफल हो जाते हैं।


इसलिए Business में लाभ पाने के लिए किन गलतियों को करने से बचना चाहिए

सीढ़ियां ऐसी होनी चाहिए

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके ऑफिस या दुकान में सीढ़ियां बनी हुई है तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए।

रंग का रखे ख़ास ध्यान

  • व्यापार में लाभ पाने के लिए सबसे पहले तो ध्यान रखें कि दुकान या ऑफिस की दीवारों का रंग गहरा ना हो।
  • सफेद, क्रीम या फिर दूसरे हल्के रंगों हो, इससे सकारात्मक उर्जा का संचार करता है जिसे लाभ भी मिलता है |

इस दिशा में हो केबिनों के द्वार

  • दुकानों में उत्तर एवं पश्चिम दिशा की ओर शोकेस का निर्माण करवाना चाहिए।
  • इससे खरीदारों की संख्या बढ़ती है।और साथ ही ऑफिस का प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व की ओर रखें और सभी केबिनों के द्वार अंदर की ओर खुलने चाहिए।

इस दिशा में रखें दुकान के पैसे

  • दुकान में पैसे रखने की जगह इस तरह निर्धारित की जाए कि जब अलमीरा या रैक खुले तो उत्तर की तरफ उसका मुंह हो।
  • बिक्री काउंटर पर सेल्समैन का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।

यहां हो मंदिर

  • अगर आपके केबिन या दुकान में छोटा-सा मंदिर बना है तो यह मंदिर आपकी कुर्सी के पीछे नहीं होना चाहिए।
  • क्योंकि जब आप बैठें तो आपकी पीठ मंदिर की तरफ नहीं होनी चाहिए।
  • यह अशुभ है, हमेशा मंदिर को आंखों का सामने रखना चाहिए।
  • इससे सकारात्मक उर्जा मिलती है ।

हर महिला को 5 बड़ी बीमारियों से रहना चाहिए सावधान

Share this story