Face पर दाने हटने के लिए करे ये घरेलू उपाय

Face पर दाने हटने के लिए करे ये घरेलू उपाय

Face पर दाने की समस्या सबसे अधिक तैलीय त्वचा के कारण होती है, क्योंकि यह आपके चेहरे पर धूल को चिपका देता है।

डेस्क-Face पर दाने की समस्या बहुत आम है, इसका सबसे बड़ा कारण चेहरे पर जमे धूल और गंदगी है। जिसकी सफाई हम अच्छे से नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण हमारे फेस पर दाने या दाग-धब्बे हो जाते है।

किसी का चहरे बहुत अधिक तैलीय होते हैं, तो किसी के बहुत अधिक ड्राई। हर लड़की चाहती है की उसका फेस बिल्कुल साफ-सुथरा हो। लेकिन, आज के लाइफस्टाइल और प्रदुषण युक्त शहर में ऐसा हो पाना मुश्किल हैं।इसलिए ज्यादातर चेहरे पर दाग-धब्बे गलत खान-पान और प्रदुषण की वजह से होते हैं।

 Face पर दाने हटने के लिए आपनाए ये घरेलू उपाय

फेस की सफाई

  • सबसे पहले आप अपने चेहरे की अंदरूनी सफाई करें, इसके लिए आप सबसे पहले कच्चे दूध में रुई डुबो कर चेहरे को साफ कर लें।
  • इसके बाद आप 2 बड़े चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं, ठीक 20 मिनट बाद आप हल्का सा पानी लेकर हल्के हांथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।
  • इससे आपके चेहरे की अंदरूनी तौर पर सफाई हो जाती है।

चेहरे की करे मसाज

  • आप एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे नीबू के रस का मिला लें, और इस मिश्रण को चेहरे पर मसाज करें और इसे फेसपैक की तरह 15-20 तक लगा कर छोड़ दें।
  • बाद में इसे ठंडे पानी से धूल लें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे से दाने गायब हो जायेंगे।

चेहरे पर जमे तेल को हटाएँ

  • चेहरे पर दाने की समस्या सबसे अधिक तैलीय त्वचा के कारण होती है, क्योंकि यह आपके चेहरे पर धूल को चिपका देता है।
  • इसके लिए आप एक बड़े चम्मच मुलतानी मिट्टी के पाउड में नीम के पाउडर या पेस्ट को डालें उसके बाद इसमें गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगा कर 20 से 25 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें।
  • उसके बाद ठंडे पानी से धूल लें।

रात में सोने से पहले रखें ख़ास ध्यान

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे से दाने एक हफ्ते में खत्म हो जाए तो इसके लिए जरूरी है कि रात के समय आप अपने चेहरे की विशेष रूप से ख्याल रखें।
  • इसके लिए आप अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी में रुई की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • उसके बाद अपने चेहरे पर बादाम तेल की कुछ बूंद लेकर उससे मालिश करें और फिर सो जाएं।
  • इसके अलावा, आप अपने चेहरे पर ग्लिसरीन, दो बूंद नींबू और गुलाबजल को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा कर सो जाएँ।
  • सुबह आपका चेहरा बेहद मुलायम और चमकदार दिखेगा।

सुबह खाली पेट 4 बादाम खाने के जाने क्या है फायदे

Share this story