Friendship Day दोस्तों के साथ मनाने के जाने बेस्ट तरीके

Friendship Day दोस्तों के साथ मनाने के जाने बेस्ट तरीके

Friendship Day एक ऐसा दिन होता है जिस दिन हम उन सारे दोस्त की याद को ताजा कर देती है जिस हम भूल चुके होते है |
डेस्क-सभी को यह जानना होता है कि हर साल अगस्त का पहला रविवार ही क्यों दोस्ती के लिए होता है और इसे Friendship Day के नाम से क्यों मनाया जाता है।

आइए जानते है कि Friendship Day मनाने की शुरूवात कैसे हुई थी

दरअसल, एक बार अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था। इस व्यक्ति का एक दोस्त था, जिसने अपने दोस्त की मृत्यु के गम में आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती की गहराई को सम्मान देते हुए 1935 से अमेरिका में इस दिन को दोस्तों के नाम कर दिया गया और इस तरह फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरूवात हुई।

आज के समय में युवा यहां तक के बड़े भी इस दिन को अपने दोस्तों के साथ बिताते हैं और अपने दोस्तों को स्पेशल होने का एहसास करवाते हैं। इस दिन को कई तरह से मनाया जा सकता है|

आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर इन ख़ास तरीकों से अपने दोस्त के साथ सेलिब्रेट कर सकते है

  • अपने दोस्तों की पूरी टोली के साथ आउटिंग पर जा सकते है।
  • पिकनिक या आपने दोस्तों के साथ कोई पसंदिदा मूवी देखने का प्लान कर सकते है।
  • आप अपने स्कूल व कॉलेज के दोस्तों से लंबे अरसे से नहीं मिलें है, तो फ्रेंडशिप डे एक गेट टुगेदर प्लान करना का सबसे सही मौका है।
  • यदि किसी कारण से बाहर जाना संभव ना हो, तो आप अपने अजीज दोस्त को कोइ प्यारा सा तोहफा भी दे सकते है।
  • ऐसा कुछ जिसे देखकर, उसे हमाशा आपके साथ उसकी दोस्ती की यादे ताज़ा होती रहें।
  • वैसे कुछ ऐसे उपहार है जो हमेशा ही चलल में रहते हैं, जैसे कोई शोपीस, फोटो फ्रेम, घड़ी, कपल सेट, ड्रेस, बुके, कोई अच्छी सी किताब इत्यादि।

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए करे घरेलू उपाय


Share this story