पपीते का पेस्ट आंखों के Dark Circles को करता है दूर

पपीते का पेस्ट आंखों के Dark Circles को करता है दूर

Dark Circles को दूर करने के लिए आप कच्चे पपीते और खीरे को मैश करके पेस्ट बना लें और अपने आँखों के नीचे लगाये |

डेस्क-अगर आपको पपीता खाना पसंद नही है , लेकिन इसके गुदे के इस्तेमाल से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। आंखों के Dark Circles को भी दूर करता है |

आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल हमारे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। जिससे देखने में अच्छा नही लगता है | और हम अपने डार्क सर्कल को दूर करने के लिए परेशान रहते है |

हेल्थ के लिए है लाभदायक पपीता

वैसे तो पपीता खाना आपकी हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी है लेकिन इसका पेस्ट बनाकर फेस पर लगाने से आपको कई फायदे होंगे। पपीते में पपेन (Papain) नाम का एक एंजाइम पाया जाता है, जो स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है। इसके अलावा पपीते में विटामिन A, C और E भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है।

आइए, जानते हैं कैसे आप पपीते का पेस्ट बनाकर आप  Dark Circles को कम कर सकते है

मानूसन में फ्लू के जाने क्या है लक्षण और बचने के उपाय

पपीते और शहद

  • एक कप में पपीते का गुदा लेकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर फेंट लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर 30मिनट लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें।
  • इससे आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।

पपीता, दही और हल्दी

  • पपीते के गुदे में थोड़ी हल्दी, गुलाबजल और दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को फेस पर जहां भी काले घेरे हों वहां लगा लें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • इससे आपको बहुत फायदा होगा |

कच्चा पपीता और खीरा

  • डार्क सर्कल्स की परेशानी है तो कच्चे पपीते और खीरे को मैश करके पेस्ट बना लें।
  • अब इसे अपने डार्क सर्कल्स पर लगा लें।
  • 10 मिनट के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।रोजना एेसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे।
    |

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए करे घरेलू उपाय

Share this story