Pimples की प्रॉब्लम को दूर करता है पपीता का पत्ता

Pimples की प्रॉब्लम को दूर करता है पपीता का पत्ता

पपीते की सुखी पत्तियो को लेकर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना ले और कुछ ही दिनों में आपके Pimples गायब हो जायंगे |

डेस्क-पपीता खाने कई फायदे होते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके पत्तों के गुण के बारे में जाना है|अगर आप Pimples की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो पपीते की सुखी पत्तियो का पेस्ट बनाकर आपने फेस पर लगा सकती है |

  • क्‍या आप जानते हैं कि पपीते के पत्‍ते कई गुणों से भरे हुए होते हैं|
  • आपके बॉडी के जितने भी रोग हैं वह पपीते के पत्‍तों के रस के इस्‍तेमाल से दूर हो सकते हैं।
  • पपीते के पत्‍तों में विटामिन A, B, C, D और E और कैल्‍शियम की भरपूर मात्रा होती है।

कछुए की अंगूठी पहनने से आती है पॉजिटिव एनर्जी

डेंगू में बहुत ज़्यादा फायदेमंद

  • डेंगू से लड़ने में पपीते की पत्तिया बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं।
  • यह ब्लड में तेज़ी के साथ गिर रहे प्लेट्स को फिर से बढ़ाने, खून के थक्के जमने को रोकते हैं।

भूख बढ़ाता हैं

  • अगर आपको भूख ना लगने की परेशानी हो गयी हो तो पपीते के पत्ते की चाय बना कर पिए,
  • इससे आपकी खोई हुई भूख दुबारा से वापिस लौट आती हैं।

बॉडी की इम्यूनिटी को बढ़ाए

  • इन चमत्कारी पत्तियो में बॉडी की इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं।
  • इन पत्तियो में सर्दी-जुकाम से लड़ने की क्षमता होती हैं।
  • यह ब्लड में वाइट सेल्स और प्लेट्स को बढ़ाने करने में सहायता करते हैं।

Dengue (डेंगू ) फीवर के जाने क्या है लक्षण और उपाय

पीरियड्स के दर्द में मिलती है राहत

  • पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए एक काढ़ा बनाए जिसमे 1 पपीते की पत्ती को इमली, नमक और 1 ग्लास पानी के साथ मिक्स करे।
  • फिर इसे उबाले और काढ़ा बना कर ठंडा करके पिए।
  • इससे आपको पीरियड के दर्द से काफ़ी आराम मिलेगा।

Pimples की प्रॉब्लम को करता है दूर

  • अगर आप पिंपल्स की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो पपीते की सुखी पत्तियो को लेकर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना ले।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सूखा ले और फिर पानी से चेहरे को धो ले।
  • इससे कुछ ही दिनों में आपके पिंपल्स दूर हो जाएँगे।

कैंसर होने से बचाए

  • पपीते के पत्तो में कैंसर को रोकने वाले तत्व होते हैं।
  • यह इम्यूनिटी को बढ़ाता हैं और सर्वाइकल कॅन्सर, ब्रेस्ट ब्रेस्ट, लिवर कैंसर, फेफड़ो के कैंसर होने से रोकने में मदद करता हैं।

मलेरिया में भी लाभदायक

  • पपीते के पत्ते मलेरिया से भी लड़ने में क्षक्ष्म होते हैं।
  • पपीते के पत्तियो का रस मलेरिया को बढ़ने से रोकता हैं।
  • मलेरिया और डेंगू दोनो ही मच्छरों के काटने से होता हैं।
  • पपीते के पत्ते का जूस दोनो रोगो में बहुत ही फायदेमंद होता हैं।

राजमा खाने के जाने क्या है फ़ायदे


Share this story