Apple तीन नए iPhone जल्द ही करेगा लॉन्च

इनमें सबसे कम दाम का iPhone 9 होगा जिसमें iPhone X जैसी ही नॉच वाली 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी|

डेस्क-इस बार अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज Apple इस बार तीन नए iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है|लगभग महीने भर में Apple नए आईफोन लॉन्च करेगा|

इससे पहले हमेशा की तरह जानकारियां लीक होती रही हैं और जैसे ही लॉन्च की डेट आएंगी और भी डीटेल्स सामने आ जायेंगे|

जाने इलायची हेल्थ के लिए कैसे होते है फायदेमंद

ये स्मार्टफोन होंगे

  • आईफोन 9,
  • आईफोन 11
  • आईफोन11 Plus
  • इनमें सबसे कम दाम का iPhone 9 होगा जिसमें iPhone X जैसी ही नॉच वाली 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी|
  • अगले तीनों आईफोन की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है और इस वजह से कई एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी आईफोन X का प्रोडक्शन बंद कर देगी

Upper lips के बाल हटाने के जाने घरेलू उपाय

iPhone के लिए प्री ऑर्डर 14 सितंबर से होगा शुरू

  • इसके अलावा iPhone X2 और iPhone X Plus में ओलेड डिस्प्ले दी जाएगी|
  • इनमें क्रमशः 5.8 इंच और 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी|
  • नए iPhone के लिए प्री ऑर्डर शुक्रवार, 14 सितंबर से शुरू होगा|
  • आम तौर पर ऐपल सितंबर के ही पहले या दूसरे हफ्ते में ही नए iPhone के लिए प्री ऑर्डर शुरू करता है|
  • पिछले साल कंपनी ने iPhone X 12 सितंबर को ही लॉन्च किया था और इसके लिए प्री ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हुए थे|

भाई के लिए शुभ और लाभदायक होती है इन चीजों से बनी राखी

Apple iPhone में क्या होगा ख़ास

  • ऐपल iPhone X का 5.8 इंच वेरिएंट और 6.5 इंच का iPhone X Plus लॉन्च करेगा|
  • इसके अलावा एक 6.1 इंच का एलसीडी iPhone भी लॉन्च होगा जो दोनों वेरिएंट के मुकाबले सस्ता होगा|
  • ब्लूफिन अनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि ऐपल 2018 के तीसरी और चौथी तिमाही में iPhone के 91 मिलियन युनिट्स का प्रोडक्शन करेगा जबकि 2019 की दूसरी तिमाही में 92 मिलियन नए आईफोन का प्रोडक्शन किया जाएगा|

Share this story