Prime minister Modi बने Linkedin के बादशाह

Prime minister Modi बने Linkedin के बादशाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म LinkedIn पर छाए

डेस्क-महिलाओं में नासकॉम की अध्यक्ष देवज्ञानी घोष (प्रौद्योगिकी), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की चेयरपर्सन निसाबा गोदरेज तथा लिटिल ब्लैक बुक की सीईओ और संस्थापक सुचिता सालवान (इंटरनेट) शामिल हैं|

फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म लिंक्डइन पर छा गए हैं|

Pm Modi और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऐसे टॉप दो लोगों में शामिल हैं जिनके बारे में सबसे ज्यादा जानकारी को देखा गया|

LinkedIn के पांचवें संस्करण 'इंडियाज पावर प्रोफाइल 2018' में बायोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन समेत अदर लोग भी शामिल हैं|

Medicine असली है या नकली पता करने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा ये तरीका

किसी तरह की रैंकिंग पर आधारित नहीं है लिस्ट

LinkedIn की तरफ से साफ किया गया कि यह लिस्ट किसी भी तरह की रैंकिंग पर आधारित नहीं है, बल्कि यह ऐसे लोगों की सूची है जिनका प्रोफाइल अन्य यूजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा बार देखा गया है |

एनुअल सूची में उन लोगों के नाम हैं जिनके 'प्रोफाइल' को सबसे ज्यादा प्रोफेशनल्स ने देखा है|

इसे 8 कैटेगरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), वित्त, लिंक्डइन इनफ्लुएंशर, इंटरनेट, मानव संसाधन, मार्केटिंग और विज्ञापन तथा हाल में पेश सामाजिक इफेक्ट वाली श्रेणी में रखा गया है|

जाने कैसे करे मिलावटी Milk की पहचान

Top 73 प्रोफेशनल्स की लिस्ट की गयी तैयार

LinkedIn ने 2017-18 के बीच देखी गई बैकग्राउंड के आधार पर टॉप 73 प्रोफेशनल्स की लिस्ट तैयार की है|

ये प्रोफेशनल उद्योग विशेषज्ञ हैं, जो प्रभावशाली पेशेवर ब्रांड और जनमत को प्रभावित करने वाले नेता बने|

इस साल इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कैटेगरी में फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिन्नी बंसल, एचएंडएम इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक जे एनोला, मिन्त्रा तथा जाबोंग के सीईओ अनंत नारायणन के नाम पहली बार शामिल किए गए हैं|

वहीं महिलाओं में नासकॉम की अध्यक्ष देवज्ञानी घोष (प्रौद्योगिकी), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की चेयरपर्सन निसाबा गोदरेज तथा लिटिल ब्लैक बुक की सीईओ और संस्थापक सुचिता सालवान (इंटरनेट) शामिल हैं|

Share this story