मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कृष्ण कुटीर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कृष्ण कुटीर का उद्घाटन किया

मथुरा-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कहा कि मै यहाँ से मुछसे कहा गया था कि यंहा पर बहुत बंदर परेशान करते है CM योगी ने ये भी कहा बजरंग बाली की आरती करना शुरू कर दो और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा करो इसके बाद बंदर परेशान करना बंद कर देने |

INDvsENG चेतेश्वर पुजारा शतक के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाये 273 रन

Asia Cup में विराट कोहली को मिल सकता है आराम तो ये खिलाडी करेगा कप्तानी

इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में ब्रज विकासोत्सव के अन्तर्गत 03 अरब 46 करोड़ 74 लाख 39 हजार रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मथुरा के सुनरख बांगर क्षेत्र में निराश्रित महिलाओं के लिए तैयार किये गये 1,000 शैय्या वाले महिला आश्रय सदन ‘कृष्ण कुटीर’ का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव केवल जीतने के लिए ही नहीं लड़ते हैं, चुनाव में हम जनता से योजनाओं के लिए समर्थन मांगते हैं. हम 2019 में जनता को ये बताने में सफल होंगे कि 10 साल में प्रदेश कहां पहुंच गया था जहां से बड़ी मुश्किलों से हमने प्रदेश को निकाला है

Share this story