High blood pressure हो या Knee pain ,दूर करने के लिए जाने घरेलू उपाय

High blood pressure हो या Knee pain ,दूर करने के लिए जाने घरेलू उपाय

हेल्दी लाइफ के लिए High blood pressure नार्मल होना बहुत जरूरी है।

डेस्क- बिजी लाइफ के दौरान लोगों की हेल्थ प्रॉब्लम्स भी बढ़ती जा रही है। लोगों में High blood pressure और low blood pressureकी प्रॉब्लम आम देखने को मिल रही है।

हर घर में गला खराब,खांसी-जुकाम, सीने में जलन, हाई ब्लड प्रैशर जैसी और भी कई परेशानी सुनने को मिलती है।

हेल्थ से जुड़ी इन आम प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग एलोपैथी दवाइयों का सेवन करते हैं। जिनसे जल्दी आराम तो मिल जाता है लेकिन कुछ समय बाद दोबारा फिर परेशानी बढ़ने लगती है।अगर इनके लिए देसी नुस्खे अपनाए जाए तो दवाइयों के साइड इफैक्ट से बचा जा सकता है।

ब्लड प्रेशर एक दम लो और हाई होना दोनों ही हेल्थ के लिए घातक होते हैं। हेल्दी लाइफ के लिए ब्लड प्रेशर नार्मल होना बहुत जरूरी है।

iPhone को कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका Paytm Mall दे रहा है डिस्काउंट

आइये जानते है कुछ ऐसे घरेलू उपाय कई बीमारियों को दूर करता है

High blood pressure

  • तुलसी के 3 पत्ते और नीम का 1 पत्ता कुछ दिन लगातार खाएं। इससे लाभ मिलेगा।
  • रोजाना तांबे के बर्तन में रखा पानी पीएं।
  • इससे उच्च रक्तचाप से राहत मिलेगी।
  • खाली पेट 3 लहसुन की कलियों का पानी से साथ सेवन करें।

बच्चों के Study Room में जरूर होनी चाहिए माँ सरस्वती की फोटो
घुटनों का दर्द

  • रोजाना सुबह खाली पेट 2-3 अखरोट की गिरियां खाने से दर्द कम हो जाता है।

किडनी की पथरी

  • कांच के बर्तन में दो लीटर पानी डालकर इसमें 3 कच्ची भिंडी को काटकर रात भर भिगो दें।
  • सुबह भिंडी को पानी से निकाल कर दो घंटे के अंदर-अंदर इस पानी को धीरे-धीरे करके पीएं।

Hotel में Check IN करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पेट की गैस

  • खाना खाने के बाद मोटी इलायची के दाने चबाकर ऊपर से नींबू पानी पीएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब मै मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया

Share this story