Farming में हेल्प करने के लिए तैयार किये जा रहे Robot

Farming में हेल्प करने के लिए तैयार किये जा रहे Robot

Robot से किसानों को Farming में आर्थिक रूप से हेल्प मिल सकती है।

डेस्क-वैज्ञानिकों ने एक ऐसा Robot विकसित करने में सफलता हासिल की है, जो Farming में किसानों की हेल्प कर सकता है।

यह Robot अपने Computer vision के जरिये उगी हुई फसलों का पता लगा सकता है |और कुछ ही सेकेंड में उन्हें तोड़कर इकट्ठा कर सकता है।

Single stem row cropping system

  • वैसे तोह इसे शिमला मिर्च की कटाई और उसे इकट्ठा करने के लिए विकसित किया गया है, लेकिन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस आधार पर अन्य उत्पादों के लिए भी Robot विकसित किए जा सकते हैं।
  • Sweeper(स्वीपर) नामक इस रोबोट को इजरायल के नेगेव में बेन गुरियन यूनिवर्सिटी (बीजीयू) के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है।
  • इसे Single stem row cropping system(सिंगल स्टेम रो क्रॉपिंग सिस्टम) पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Google ने अपने 20th Birthday पर खुद को दिया एक बड़ा सरप्राइस

आर्थिक रूप से हेल्प मिल

  • वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे किसानों को आर्थिक रूप से हेल्प मिल सकती है।
  • यह खेतों में कटाई करने वालों से तीव्र गति सक कटाई कर सकता है, हालांकि अभी यह पूरी तरह से सटीक नहीं है।
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुरुआती चरण में इसकी सफलता दर 62 फीसद पाई गई है।
  • यह पके हुए फल को 24 सेकेंड में तोड़ सकता है।

Facebook ने फर्जी खबरों को हटाने के लिए उठाया ये कदम, Ajit Mohan बने मैनेजिंग डायरेक्टर

श्रमिक लागत में भी लाई जा सकेगी कमी

  • बीजीयू में पीएचडी उम्मीदवार पोलिना कुर्टर के मुताबिक, कृषि उद्योग में Robot का इस्तेमाल आर्थिक रूप से क्रांतिकारी साबित हो सकता है।
  • इसके साथ ही खाद्य अपशिष्ट में भी कमी लाई जा सकती है।
  • बकौल पोलिना, जब Sweeper(स्वीपर) को पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा तब यह पूरी सटीकता के साथ दिन भर बिना रुके काम करने में सक्षम होगा।
  • इस वजह से किसानों को हेल्प मिलेगी और श्रमिक लागत में भी कमी लाई जा सकेगी।

Share this story