Washing machines ,AC and refrigerator हो गये महंगे,इन आइटम्स पर बढ़ी customs duty

Customs duty बढ़ाकर कुछ उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाया है।

डेस्क-Doller के मुकाबले गिरते रुपये को थामने के लिए सरकार ने air conditioner, refrigerator और Washing machines सहित 19 लग्जरी उत्पादों पर Import duty में भारी बढ़ोत्तरी की है।

आयात बोझ को हल्का कर चालू खाते के घाटे को किया जाएगा काबू

  • नई दरें बुधवार-वृहस्पतिवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। केंद्र के इस कदम के बाद अब ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे।
  • सरकार ने यह कदम गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात में कटौती करने के इरादे से उठाया है |
  • ताकि आयात बोझ को हल्का कर चालू खाते के घाटे को काबू किया जा सके।

Mutual fund से बहुत ही आसानी से निकाल सकते है अपने पैसे इस तरीके से

इन चीजों पर बढ़ी Import duty

  • वित्त मंत्रालय का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष में इन वस्तुओं के आयात से देश के आयात बिल में 86,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था।
  • मंत्रालय ने जिन अन्य वस्तुओं पर Import duty बढ़ाया है उनमें वाशिंग मशीन ,स्पीकर, कारों के रेडियल टायर, ज्वैलरी, रसोई व टेवल वेयर, प्लास्टिक की कुछ चीजें और शूटकेस शामिल हैं।

19 उत्पादों पर Import duty बढाई गयी

  • वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार बेसिक customs duty बढ़ाकर कुछ उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाया है।
  • इन उपायों का मकसद चालू खाते के घाटे को काबू करना है।
  • कुल मिलाकर 19 उत्पादों पर Import duty बढ़ाया गया है।
  • एसी, रेफ्रिजरेटर और 10 किलो से कम क्षमता वाली वाशिंग मशीनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर दोगुना यानी 20 फीसद कर दिया गया है।

Job न मिलने की वजह से न हो परेशान,ये भी है earning के अच्छे option

चालू खाते का घाटा जीडीपी का 2.4 फीसद

  • उल्लेखनीय है कि सरकार ने गिरते रुपये को थामने और चालू खाते के घाटे को काबू रखने के लिए पांच सूत्रीय कार्य योजना घोषित की थी।
  • इसी योजना के तहत Import duty बढ़ाने का यह निर्णय किया गया है।
  • चालू खाते के घाटे का मतलब देश के भीतर आने वाली और देश से बाहर जाने वाली विदेशी मुद्रा की राशि का अंतर है।
  • चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा जीडीपी का 2.4 फीसद हो गया है।

Share this story