Google का Artificial Intelligence आंखों की Retina देखकर बताएगा heart की बीमारी

Google का Artificial Intelligence आंखों की Retina देखकर बताएगा heart की बीमारी

Google के शोधकर्ताओं ने Artificial Intelligence के जरिए ये सिस्टम बनाया है।

डेस्क-बहुत जल्द Google एक ऐसी तकनीक ला रहा है, जिससे आपके आंखों की Retina को देखकर आपके heart की बीमारी के बारे में बताया जा सकेगा।

दुनियाभर में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों का कारण दिल की बीमारियां हैं। केवल भारत में दिल की बीमारियों से मरने वालों की संख्या लाखों में है। इनमें से ज्यादातर बीमारियों का कारण सही समय पर बीमारी का पता न चल पाना है। ऐसे में Google की इस तकनीक से लाखों जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।

health के बारे में मिलेंगी सारी जानकारियां

  • Google के शोधकर्ताओं ने Artificial Intelligence के जरिए ये सिस्टम बनाया है।
  • इस तकनीक में आपकी आंखों को स्कैन करते ही आपकी हेल्थ के बारे में सभी बातें पता चल जाएंगी।
  • इन जानकारियों में किसी व्यक्ति की उम्र, ब्लड प्रेशर, धूम्रपान और एल्कोहल संबंधी आदतें शामिल हैं।

Healthy रहने के लिए अपनाइए इन 10 habits को

Heart के बारे में पूरी जानकारी

  • इस तकनीक की खास बात ये है कि इससे व्यक्ति के heart के बारे में काफी जानकारियां मिलेंगी, जिससे हृदय रोगों का सही वक्त से इलाज और बचाव करना संभव हो पाएगा।
  • यह शोध heart और इसकी सहायक कंपनी के कुछ वैज्ञानिकों की तरफ से किया जा रहा है।

पता चलेगा कब आएगा heart attack

  • इस तकनीक के आने से मेडिकल साइंस को काफी हेल्प मिलेगी क्योंकि ये तकनीक मरीज की बॉडी और बीमारियों के बारे में बिना किसी टेस्ट और डायग्नोस्टिक मशीन के सबकुछ बता देगी।
  • इस तकनीक से यह भी पता चलेगा कि व्यक्ति को हार्ट अटैक का कितना खतरा है और उसे कितने सालों में ये बीमारी होने की संभावना है।

Farming में हेल्प करने के लिए तैयार किये जा रहे Robot

कैसे करता है ये सिस्टम जांच

  • एल्गोरिथम को ट्रेन करने के लिए वैज्ञानिकों ने लगभग 3 लाख मरीजों के मेडिकल डाटा का निरीक्षण किया।
  • आप सोच रहे होंगे कि केवल आंखों की रेटिना की जांच करके कैसे पूरी हेल्थ के बारे में पता चल सकता है।
  • मगर आपको बता दें कि आंख की पिछली आंतरिक दीवार (फन्डस) पर ढेर सारी रक्त वाहिकाएं (ब्लड वेसल्स) होती हैं, जो पूरी बॉडी के हेल्थ के बारे में बता सकती हैं।
  • Google जल्द ही इस सिस्टम को आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाएगा।

Share this story