आइए जानते कुछ ऐसी बातें जो बनाएंगी Happy और सिखाएंगी Life Enjoy करना

Happy रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ऐसे में बहुत सारी प्रॉब्लम के सामाधान भी बहुत आसानी से मिलते हैं|

डेस्क-हम life के किसी भी मोड़ पर हों, किसी भी अवस्था में हों, खुद को मजबूत रखने के लिए सबसे जरूरी है खुश रहना। लेकिन, हर रिश्ते को निभाने या जिम्मेदारी को उठाने में हम कई बार खुद की ही उपेक्षा करने लगते हैं।

आइए जाने कैसे रखें खुद को हमेशा खुश

सबसे पहले खुद को पहचानें

हर इन्सान अपने आप में अद्वितीय होता है। आप भी हैं। किसी और से अपनी तुलना किए बिना विशेष गुणों को पहचानने की कोशिश कीजिए। अपने व्यक्तित्व के प्रति कौतुहल और रुचि जगाइए। अपने आपको बिना किसी और की कसौटी पर तौले या बिना किसी पैमाने पर परखे बस स्वयं को जानने और समझने का प्रयास कीजिए।

Shraddha Kapoor बैडमिंटन सेंसेशन Saina Nehwal की biopic के लिए कर रही हैं जमकर मेहनत

प्राथमिकताएं हैं जरूरी

हम उन बातों को महत्वपूर्ण समझने लगते हैं जो शायद हमें सच्ची खुशी न देते हों। ऐसे में जानने का प्रयास कीजिए की आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं। अन्य रिश्तों के लिए थोड़ा लचीला और उदार होना अच्छी बात है पर यह समझने का प्रयास करते रहें कि आपके अपने life को क्या ज्यादा अर्थपूर्ण और समृद्ध बनाता है।

Manicure और pedicure घर पर ही कर पैरों को बनाएं चमकदार और soft

उपलब्धियों का जश्न मनाएं

जब दूसरा व्यक्ति कोई सफलता पाता है तो हम उसके प्रति प्रशंसा से भर जाते हैं पर अपनी सफलता को नजरअंदाज कर देते हैं। अपनी हर छोटी बड़ी सफलता को पूरे मन से स्वीकार करिए और लगातार उसका जश्न मनाते रहें। ये न सोचें कि यह कामयाबी कैसे मिली। इस प्रकार न सिर्फ आप स्वयं को खुश रखेंगे, बल्कि चुनौतियों के लिए स्वयं को प्रेरित भी कर सकेंगे।

हमेशा हेल्थ का रखें ध्यान

एक अस्वस्थ शरीर में खुद से खुश रह पाना बहुत कठिन है। यदि आप अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से निरोगी रखते हैं और संतुलित एवं स्वस्थ दिनचर्या जीते हैं तो आपका शरीर भी आपको धन्यवाद देता है। बॉडी अगर फिट है और सुचारू है तो आप अपने प्रति अधिक संतुष्ट हो सकते हैं। आप आराम भी करें और काम भी करें।

Healthy रहने के लिए अपनाइए इन 10 habits को

अपनी हॉबीज को जिंदा रखें

अक्सर देखा गया है कि हम अपने आपको बहुत सी व्यस्तताओं में घेरते चले जाते हैं और कुछ शौक जो हमें खुशी देते हैं उन्हें अनदेखा करतें हैं। अपनी रुचियों की एक सूची बनाइए। बागवानी हो या लम्बी वॉक, पेंटिंग हो या सिंगिंग, घर सजाना हो या किसी पालतू जानवर के साथ वक्त बिताना, आपकी रुचियों के लिए समय निकालें।

स्वयं को चुनौती दें

कभी-कभी अपनी बनी बनाई दिनचर्या से वक्त निकालकर कुछ नया करना life में नवीनता और ताजगी लाने में हेल्पफुल होता है। कुछ ऐसा कीजिए जो आपने पहले न किया हो या फिर रोजमर्रा के कामों को कुछ नए ढंग से करें। नई भाषाएं सीखें, नए खेल खेलें, नए लोगों से मिलें, नई भाषा सीखें, कुछ नए इस्तेमाल करें, नए लोगों से मिलें या नए विषय पढ़ें।

इन 100 रुपये से कम वाले plans में मिलेगी ज्यादा data के साथ unlimited calling की भी सुविधा

खुद से दोस्ताना रहें

यदि अपने आपसे हमारा रिश्ता मित्रता से भरा हो तब ही हम स्वयं से खुश रह सकते हैं। जैसे हम अपने दोस्तों की गलतियों को माफ कर देते हैं, उनके प्रति सहृदय होते हैं बिलकुल उसी तरह हम अपने लिए भी सहृदय और उदार हो सकते हैं। ऐसे में कठिन से कठिन वक्त में भी अकेलापन और अधूरापन नहीं पाएंगे।

Share this story