Free में मिलेगी Amazon Prime Membership,जाने कैसे मिलेगा Benefit

Free में मिलेगी Amazon Prime Membership,जाने कैसे मिलेगा Benefit

Amazon Prime का एक साल का Subscription 999 रुपये का है।

डेस्क-सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को एक साल की फ्री Amazon Prime सर्विस उपलब्ध करा रही है। यह फ्री सर्विस BSNL और Amazon की पार्टनरशिप के तहत दी जा रही है।

इस ऑफर का Benefit कंपनी के Postpaid और broadband यूजर्स उठा पाएंगे। यह Benefit केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 399 रुपये से ऊपर के Postpaid plan और 745 रुपये से ऊपर के broadband plan लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। Amazon Prime का एक साल का Subscription 999 रुपये का है।

इन Gadgets का use हो सकता है dangerous,कई जगहों पर लग चुका है BAN

जाने कैसे उठाएं Offer का लाभ

  • इसके लिए यूजर्स को 399 रुपये से ऊपर के Postpaid plan और 745 रुपये से ऊपर के Postpaid plan लेना होगा।
  • इसके बाद BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्पेशल BSNL-Amazon Offer पर क्लिक करें।
  • अब आपको OTP जनरेट करना होगा। इसके लिए आपको अपना BSNL नंबर एंटर करना होगा।
  • इसके बाद Amazon login credentials की हेल्प से ऑफर को एक्टिवेट कर लें।
  • अब अपने स्मार्टफोन/ स्मार्ट टीवी/ फायर टीवी में प्राइम वीडियो ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
  • यूजर्स Amazon Prime Video साइट पर जाकर भी वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

जानें Amazon Prime के बारे में

  • Amazon Prime के तहत प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और फ्री फास्ट डिलीवरीज दी जाती हैं।
  • इसमें एक्सक्लूसिव डील्स का एक्सेस भी मिलता है।
  • यहां पर यूजर्स फिल्में, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी और अमेजन प्राइम ओरिजिनल सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।
  • इसके साथ ही Amazon Prime Video म्यूजिक और ebooks रेंज को प्राइम रीडिंग के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
  • लागू होने जा रहे ये नए Rules, आपकी pocket पर पड़ेगा भारी असर

Airtel दे रहा फ्री Netflix

  • एयरटेल माय प्लान इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये के साथ फ्री Netflix का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
  • इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के अंतर्गत 3 महीनों के लिए 1500 रुपये की राशि का Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
  • Airtel अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ Netflix का बेसिक प्लान फ्री दे रहा है।
  • यह प्लान 500 रुपये प्रति महीने का है।

Share this story